Hair Care: बहुत ज्यादा उलझते हैं बाल तो इन टिप्स से तुरंत पा लें उलझन की झंझट से छुटकारा

 
Hair Care: बहुत ज्यादा उलझते हैं बाल तो इन टिप्स से तुरंत पा लें उलझन की झंझट से छुटकारा

घने मुलायम और सिल्की बाल किसे नहीं पसंद होते हैं। लेकिन बालों की केयर ( Hair Care) करना भी अपने आप में एक बड़ा टास्क होता है। भाग दौड़ भरी जिंदगीं में हम बालों की उतनी देखभाल नहीं कर पाते हैं जितनी उन्हें जरूरत होती हैँ। जिसके कारण बाल उलझने लगते हैं और उनमें गांठें पड़ जाती है। उलझे हुए बालों को सुलझाना बहुत मुश्किल का होता है। इस समस्या गर्मी और बारिश में अधिक होती है। पसीने से बालों में गंदगी जमा हो जाती है औ बाल उलझने लगते हैं। कई बार तो लोग उलझे हुए बालों से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें हेयर कट लगाना पड़ता है। आज हम आपको बताते हैं सुलझे हुए बालों के लिए खास Hair Care टिप्स

बालों के उलझने की वजह

अगर आपके बाल सूखे हैं और उनमें मॉइस्चर की कमी है तो बाल उलझ सकते हैं। इसके अलावा बालों के दो मुंहे होना तथा बालों में लंबे समय तक गंदगी जमा होने लग जाती है। जिस कारण बाल उलझने लगते हैं। यही उलझन बालों की क्वालिटी को खराब करती हैं। आइए बताते हैं बालों को सुलझाने का Hair Care तरीका, जिससे बालों में गांठें भी नहीं पड़ेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Hair Care: बहुत ज्यादा उलझते हैं बाल तो इन टिप्स से तुरंत पा लें उलझन की झंझट से छुटकारा
source: pixabay
  • बालों को मॉइस्चराइजर रखें

बालों के सूखे रहने की वजह से उलझने लगते हैं।  ड्राई हेयर बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। रूखापन आपके बालों को डल बना सकता है और बुरी तरह से उलझा सकता है। ऐसे में समय समय पर बालों में कंडीशनर लगाएं। आप जब भी शैंम्पू करें बालों में तेल जरूर लगाएं। हफ्ते 15 दिन में बालों में मास्क भी लगाएं। इससे आपके बालों की नमी बरकरार रहेगी और बाल भी नहीं उलझेंगे।

  • बालों को पसीने और ह्यूमिडिटी से बचाएं

गर्मी और बरसात के मौसम में ये समस्या बहुत अधिक होती है जो बालों को उलझा देती है। इसलिए इस मौसम में 1-2 दिन के अंतर पर बालों को धोते रहें। बालों की चोटी या जूड़ा बना रखें। इससे पसीना कम आएगा और गंदगी भी कम जमा होगी।

Hair Care: बहुत ज्यादा उलझते हैं बाल तो इन टिप्स से तुरंत पा लें उलझन की झंझट से छुटकारा
Image Credits: Pixabay
  • दो मुंहे बालों को समय पर करें ट्रिम

दो मुंहे बाल झड़ने और उलझने की वजह बनते हैं। ऐसे बालों में गांठें जल्द पड़ जाती हैं। ये बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और लंबाई पर असर डालते हैं। ऐसे बालों को समय समय पर ट्रिम करते रहे, बालों का उलझना कम हो जाएगा।

  • बालों को बांध कर सोएं

सोते वक्त बाल कई बार बुरी तरह उलझ जाते हैं। बालों को खोलकर सोने से इनमें फ्रिक्शन हो सकता है जिससे बाल उलझ जाते हैं। इसलिए चोटी बनाकर ही सोएं। इससे ना तो बाल उलझते हैं और ना ही गांठें पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें- Weight Loss Drink: बढ़ गया है वजन तो कर लें इस पानी का सेवन, रिजल्ट जरूर कर देगा आपको हैरान

Tags

Share this story