Hair Care Tips:  कम उम्र में ही पकने लगे हैं बाल ?,  बालों को काला करने के लिए बड़े काम की है इमली की हरी पत्तियां, जानें तरीका

 
Hair Care Tips:  कम उम्र में ही पकने लगे हैं बाल ?,  बालों को काला करने के लिए बड़े काम की है इमली की हरी पत्तियां, जानें तरीका

Hair Care Tips:  आजकल हर कोई कम उम्र में सफेद बालों से परेशान है।  बढ़ती उम्र में बालों का सफेद होना आम बात है लेकिन यंग एज में बालों की सफेदी परेशान करती है असमय बालों की समस्या आपको चिंतित कर देती है।तो चलिए जानते हैं इमली की पत्ती से कैसे बालों को काला कर सकते हैं। इमली के हरे पत्तों का इस्तेमाल आप बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं. यह नेचुरल हेयर डाई का काम करता है. बस आपको एक कटोरी इमली के पत्तों को पानी से साफ करके उसका पेस्ट बना लेना है. अब इस पेस्ट में दही मिलाएं पेस्ट से अधिक मात्रा में. फिर इस जड़ तक में लगाएं अच्छे से और मसाज करें. इस हेयर पैक को आप एक घंटे लगभग बाल में लगा रहने दें फिर साफ पानी से धो लें।

स्प्रे बनाकर बालों में करें यूज

इसके अलावा आप इमली के पत्ते को एक लीटर पानी में उबाल लीजिए. इमली के पत्ते को तब तक उबाल लें जब तक वह आधा ना हो जाए. फिर उसे छानकर एक स्प्रे वाले बोतल में भर लें. शैंपू करने से पहले इसे बालें में स्प्रे कर लीजिए। इससे बालों की सफेदी से जल्द राहत मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े: Health Tips: इन 5 बीमारियों के इलाज में बेहद कारगर हैं तुलसी की पत्तियां, आयुर्वेद एक्सपर्ट ने कहा- शरीर को बना देती है निरोगी

Tags

Share this story