Hair Mask: हेयर फॉल व डैंड्रफ की प्रॉब्लम के सॉलिड 3 घरेलू उपाय, सिर्फ एक अंडा जड़ से मजबूत कर देगा बाल

 
Hair Mask: हेयर फॉल व डैंड्रफ की प्रॉब्लम के सॉलिड 3 घरेलू उपाय, सिर्फ एक अंडा जड़ से मजबूत कर देगा बाल

Hair Mask: बाल झड़ने की समस्या से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष। जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन फिर भी कई बार ये समस्या बनी की बनी रहती है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह आप कुछ घरेलू नुस्खे और नेचुरल चीज़ें आजमाकर देखें।

अंडा है असरदार उपाय 

जिनका असर भी जल्द देखने को मिलता है और लंबे समय तक बना भी रहता है। इन्हीं में से एक है अंडा। जो सिर्फ हमारी सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता बल्कि बालों से जुड़ी समस्याओं का भी असरदार इलाज है। ये बालों को गहराई से पोषण देता है। रूखेपन की समस्या दूर करता है साथ ही उनकी चमक भी बढ़ाता है। तो कैसे करें इसका इस्तेमाल, जान लें यहां।

WhatsApp Group Join Now

1. अंडे का हेयर मास्क

  • एक बाउल में बालों की लंबाई के हिसाब से एक या दो अंडे लेकर इसे अच्छी तरह से फेंट लें।
  • इस स्कैल्प के साथ ही बालों की लंबाई पर भी लगाएं।
  • लगभग 30- 45 मिनट लगाकर रखें फिर किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। 

2. अंडे- दही का हेयर मास्क

  • एक बाउल में अंडा फेंट लें। फिर इसमें कम से कम 2 से 3 चम्मच दही मिलाएं। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  •  इस मास्क से स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह कवर कर लें।
  • 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू कर लें। ये मास्क बालों की ग्रोथ में मदद करता है साथ ही चमक भी बढ़ाता है। 

3. अंडा और कोकोनट मिल्क

  • बाउल में अंडा और 2 चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से फेंट लें।
  •  इस मास्क को बालों की लंबाई और जड़ों में लगाएं।
  • पूरी तरह सूखने न दें। हल्का सूखने के बाद शैंपू से धो लें।
  •  हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story