Chhath Puja 2022: छठ पर अपने करीबियों रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश, खास बन जाएगा पर्व

 
Chhath Puja 2022: छठ पर अपने करीबियों रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश, खास बन जाएगा पर्व

Chhath Puja 2022:  आस्था का महापर्व यानी कि छठ पूजा हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार है, जो कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है और 36 घंटे तक लोग निर्जला व्रत रखते हैं। इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से स्वास्थ्य, बल, धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। 3 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है। ऐसे में आप छठ पूजा के दौरान अपने करीबियों रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर और इमेज भेजकर शुभकामना दे सकते हैं...

  • छठ पूजा सच्ची भक्ति, दृढ़ता, विश्वास और किसी के विश्वास के बारे में है। आप पर सुख-समृद्धि की वर्षा हो। भगवान सूर्य देव की कृपा से आपके जीवन में रोशनी आ जाए।
    छठ पूजा 2022 की बधाई
  • यह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने का दिन है। उन्हें पूरे दिल से धन्यवाद दें। आपका व्रत आपके लिए खुशियां लेकर आए। 
    छठ पूजा की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
  • सुबह का सूरज उग आया है, और हमें पूरे दिन छठ मैया का नाम लेना है, अगली सुबह जीवन में नई खुशियां लेकर आएगी, और छठ मैया आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करेगी।
    छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
  • छठ मैया आशीर्वाद दे इतना की सब जगह आपका नाम हो, दिन दूना रात चौगुना व्यापार हो, घर और समाज में आप करें राज, यहीं कामना है हमारी आपके लिए
    छठ की ढेरों शुभकामनाएं!!
  • मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
  • छठ का है आज पावन दिन, मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार, आज करो सूर्य देव की पूजा जीवन रहे सदा बहार।
    छठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार, सुख संपति मिले आपको अपार, छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार...
    आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
  • यह छठ पूजा आपके लिए जीवन, भाग्य और सफलता की शुरुआत का प्रतीक है। इस दिन को बनाने की इच्छा सूर्य देव की कृपा से हो और पूरी हो।

ये भी पढ़ें: जानें नहाय-खाय, खरना और उषा अर्घ्य की पूरी विधि, छठ पूजा के दिन इस बात का रखें ध्यान

Tags

Share this story