Health Alert: चीन में कोरोना वायरस का विस्फोट, दूसरे वेरिएंट से है अलग, जानें इसके लक्षण

 
Health Alert: चीन में कोरोना वायरस का विस्फोट, दूसरे वेरिएंट से है अलग, जानें इसके लक्षण

Health Alert: चीन में एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपने पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया है। कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने के बाद चाइना में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां हर दिन सैकड़ों के सामने आ रहे हैं और कई लोगों की जान भी जा रही है। महामारी वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 90 दिनों में चीन की 60% से ज्यादा और पूरी दुनिया की 10% सबसे ज्यादा आबादी इस नए वेरिएंट के चपेट में आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस नए वेरिएंट के बारे में जान सके और इसके लक्षण क्या है उन्हें पहचान सके...

कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण


चाइना में फैल रहा कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BA.5 है। जिसका नाम  BA.5.2.1.7 है। हालांकि, यह ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन इससे संक्रमित मरीजों में गले में इंफेक्शन, शरीर में दर्द, हल्का और तेज बुखार नजर आ रहा है।  इसके तेजी से फैलने के चांसेस ज्यादा है, क्योंकि 2020 में आया कोविड-19 अब तक कई गुना म्यूटेट हो चुका है।

WhatsApp Group Join Now

ओमिक्रॉन BF.7 तेजी से संक्रमित करता है, जानें लक्षण

चीन में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ओमिक्रॉन BF.7 वेरिएंट तेजी से लोगों को फैल सकता है।

  • बुखार
  • खांसी
  • गले में खराश
  • नाक बहना
  • कमजोरी
  • थकावट
  • उल्टी-दस्त आदि

इन देशों में भी बढ़ रहे कोरोना वायरस


चीन के अलावा इंग्लैंड में भी यह संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 7 दिनों के आंकड़े देखें तो पूरी दुनिया में 3,632,109 केस सामने आए हैं। जापान में 1055578, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हॉन्गकॉन्ग में 1,08,577 और ताइवान में 1,07,381 केस मिले हैं। इसे लेकर अब भारत सरकार भी सावधानी बरतने के लिए कह रही है।

ये भी पढ़ें- Dentist Doctor Tips: सर्दियों में दांतों में कीड़ा लगना एक आम समस्या, इसे कैविटी भी कहा जाता है, एक्सपर्ट ने बताई इससे बचन की टिप्स

Tags

Share this story