Health Tips: सर्दियों में रात में मोजे पहनकर सोने की आपकी भी है आदत, जानें इसके खतरनाक नुकसान

 
Health Tips: सर्दियों में रात में मोजे पहनकर सोने की आपकी भी है आदत, जानें इसके खतरनाक नुकसान

Health Tips:अक्सर लोगों में एक आदत होती है कि सर्दियों में ठंड से बचने के लिए मोजे पहन कर सो जाते हैं। लेकिन उन लोगों को नहीं पता कि रात को मोजे पहन कर सोने से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं. लोगों को इन नुकसानों के बारे में पता होना जरूरी है।

मोजे पहनकर सोने वालों को होने वाले नुकसान

जब व्यक्ति मोजे पहन कर सोता है तो इससे शरीर के तापमान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। मोजे पहनकर सोने से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है ऐसे में सिर में गर्मी और बेचैनी का सामना भी करना पड़ सकता है। जब व्यक्ति मौजे पहनकर सोता है तो इससे ब्लड सर्कुलेशन कम होने की समस्या हो सकती है।खासकर तब जब टाइट मोजे पहनकर सोया जाए. रात को मोजे पहनकर सोने से व्यक्ति को स्किन एलर्जी भी हो सकती है।

पैरों में इंफेक्शन की समस्या

ऐसा इसलिए क्योंकि दिन भर मोजे पहनकर रहने से उनमें धूल मिट्टी चिपक जाती है और यदि आप रात को सोने से पहले इन मोजों को पहनते हैं तो पैरों में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है, जिससे स्किन एलर्जी भी हो सकती है।

नकारात्मक प्रभाव

यदि आप रात को सोने से पहले मोजे पहनते हैं तो इससे आपकी नींद भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है. खासकर तब जब मोजे टाइट हों. इससे व्यक्ति को बेचैनी की समस्या भी हो सकती है।  

WhatsApp Group Join Now

दिल की सेहत पर असर 

रात को सोने से पहले यदि मोजे पहने जाएं तो इसका बुरा प्रभाव आपके दिल की सेहत पर भी पड़ सकता है। मोजे के टाइट होने से नसों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे हार्ट को खून पंप करने पर काफी मुश्किल हो सकती है।  

ये भी पढ़ें- IRCTC offer: अब छुक-छुक से नहीं उड़ कर जाएं उत्तराखंड भ्रमण पर! सस्ते दामों में लपक लें ये जबरदस्त विंटर ऑफर

Tags

Share this story