Healthy Habits: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को सिखाएं बचत की 5आदतें, बेहतर भविष्य का होगा निर्माण

 
Healthy Habits: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को सिखाएं बचत की  5आदतें, बेहतर भविष्य का होगा निर्माण

गर्मी की छुट्टियां चल रही है और कुछ करना हो या सीखना हो तो ये शानदार टाइम होता है। ये ऐसी होती है जिसमें बच्चे अपनी पढ़ाई ग के स्टीन के अलावा भी कुछ सीखने-समझने के लिए अलग से समय निकाल पाते हैं। हर कोई चाहता है कि वह ज्यादा पैसा कमाए लेकिन पैसे तभी दिखते है जब बचत की आदत होती है। इस छुट्टियों में बच्चों में बचत की आदत के लिए प्रेरित करे ताकि उनका भविष्य उज्जवल रहे।

1.जरूरत चाहत में अंतर समझाएं

बचत के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छी समझ का 1 के लिए सबसे अपने बच्चों को समझान कि जरूरत और चाहत में क्या अंतर होता है। जैसे किसी बच्चे के पास एक घड़ी है जो उसकी जरूरत को पूरा कर रही है लेकिन अब एक और महंगी या फैशनेबल घड़ी चाहिए ये चाहत है। इसलिए जब भी शॉपिंग की बात आए तो पहले सोचे कि जरूरत है या चाहत

WhatsApp Group Join Now

2. बचत की आदत विकसित करें

इसकी शुरुआत हमारे घरों में गुल्लक के रूप में पारंपरिक रूप से चली आ रही है। ऐसा तो करें ही पैरेंट्स को चाहिए कि बच्चों के लिए एक डिजिटल वॉलेट खुलवाएं और उसमें एक निश्चित रकम डालें। सेविंग अकाउंट या पीपीएफ आदि भी शुरू करवा सकते हैं।

3 पैसे कमाने की सीख दें

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों को एक नियमित कार्य के लिए कमाई का ऑफर दें। जैसे कमरे की सफाई, छोटे भाई बहन की देखभाल आदि। अगर किसी सोसायटी में रहते हैं तो खाने-पीने से लेकर सजावट आदि के स्टॉल्स लगवा सकते है। इसका उद्देश्य केवल कमाई नहीं बल्कि बच्चे बजटिंग, काम का महत्व, अनुशासन सीखते हैं। उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

4 रिसाइकिल से भी बचत होती है

बच्चों को रिसाइकिल के महत्व के बारे में भी समझाएं। यह न केवल पर्यावरण प्रदूषण को रोकता है बल्कि पैसों की भी बचत कराता है। जैसे कॉपी के खाली पत्रे, पुराने खिलौने या फिर पुराने कपड़ों के सही इस्तेमाल। क्रॉफ्ट आदि भी सिखा सकते हैं।

5 सेविंग गोल्स बनाने में मदद करें

बच्चों को सेविंग गोल्स बनाने के लिए भी प्रेरित करें। जैसे किसी बच्चे को जेब खर्च के लिए रोज 50 रुपए मिलते हैं और उनमें रोज 20 रुपए की बचत करता है तो महीने के अंत में उसे 100 रुपए ज्यादा मिलेंगे। अगर बच्चे से पैसों को लेकर कोई गलती होती है तो उसे प्यार से समझाएं।

ये भी पढ़ें: Health Tips:  डायबिटीज  कंट्रोल साथ वजन कम करने में मददगार है दालचीनी का पानी, जानें इसके गजब के फायदे

Tags

Share this story