Holi 2022: इस होली बाजार के रंगों को करें बॉय-बॉय, घर पर इन तरीकों से करें तैयार, त्वचा रहेगी स्वस्थ और एलर्जी फ्री....

 
Holi 2022: इस होली बाजार के रंगों को करें बॉय-बॉय, घर पर इन तरीकों से करें तैयार, त्वचा रहेगी स्वस्थ और एलर्जी फ्री....

Holi 2022: रंगों का त्योहार होली हर साल लोगों में एक नई उमंग लेकर आता है. विशेष रूप से लोग रंग खेलने के लिए ही इस त्योहार पर अधिक उत्साहित रहते हैं. लेकिन आज के समय जहां हर चीज में मिलावट देखी जा रही है, वहीं रंगों के इस त्योहार में लोगों ने रंगों में मिलावट करने की कसर नहीं छोड़ी.

यही कारण है कि होली के दिन काफी लोग बाजार में बिकने वाले गीले रंगों से बचते हैं. हालांकि बच्चों में रंगों को खेलने का अधिक उत्साह रहता है. ऐसे में मिलावटी रंगों से चेहरे को अधिक नुकसान पहुंचता है. कई लोगों को इन मिलावटी रंगों से एलर्जी हो जाती है.

ये भी पढ़े:- होली के हुड़दंग में अपने फोन को कैसे बचाएं, जाने यहां

पर हम आपके इस रंगों के इस त्यौहार को फीका नहीं होने देंगे. आप अपने घर में ही रंगों को बना कर बिना किसी एलर्जी टेंशन के होली मना सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं बिना किसी केमिकल प्रयोग के घर में ही लाल, पीले, नीले रंग बनाने का तरीका -

WhatsApp Group Join Now
  1. लाल रंग कैसे बनाएं-

सुखा लाल रंग बनाने के लिए आप लाल चंदन पाउडर या फिर सिंदूर को आटे या मैदा में मिक्स कर सकते हैं. इसके विपरीत गीला लाल रंग बनाने के लिए एक रात के लिए लाल गुड़हल के फूल, चुकंदर या गुलाब की पंखुड़ियों को भिगो कर रख दें, सुबह इन्हे पीस कर गाड़ा लाल गीला रंग बना सकते हैं.

  1. पीला रंग कैसे बनाएं-

सूखे पीले रंग को बनाने आप हल्दी का पाउडर तथा फिर बेसन को मिलाकर बढ़िया पीला रंग बना सकते हैं. इसके विपरीत गीला पीला रंग बनाने के लिए आप हल्दी को पानी में मिक्स कर सकते हैं. इसके साथ ही पीला चंदन तथा गेंदे के फूल को रात भर भिगोकर भी गीला पीला रंग बना सकते हैं.

  1. नारंगी रंग कैसे बनाएं-

 पलाश के फूलों (टेसू) को सुखा कर आप आसानी से सूखा नारंगी रंग बना सकते हैं. इसके अलावा गीला नारंगी रंग बनाने के लिए आप पलाश की फूलों को रात भर भिगो दें.

  1. गुलाबी रंग कैसे बनाएं-

गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके रात भर पानी में भिगोकर रख दें. इसके अलावा अनार के दानों को भी मैश करके उससे अपना गुलाबी रंग बना सकते हैं.

  1. हरा रंग कैसे बनाएं-

सुखा रन बनाने के लिए आप मेथी के पत्ते, पुदीने के पत्ते का चूरा बना लें. इसके अलावा गीला हरा रंग बनाने के लिए आप सभी हरी पत्तेदार सब्जियों को उबालकर इनका पेस्ट बनाकर गीला रंग तैयार कर सकते हैं. यह सभी रंग नेचुरल तरीके बनाए हुए हैं, जो कि आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक की जगह लाभदायक होंगे.

Tags

Share this story