comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHoli 2023 Special Sweets: होली पर बनाएं लौंग लतिका, बिहार की मशहूर इस मिठाई को बनाने की जानें रेसिपी

Holi 2023 Special Sweets: होली पर बनाएं लौंग लतिका, बिहार की मशहूर इस मिठाई को बनाने की जानें रेसिपी

Published Date:

Holi Special Sweets: प्रेम व एकता के पर्व होली को लेकर पूरे देश में तैयारी जोर- शोरों से चल रही है. होली को लेकर बाजारों में कई तरह के रंगों और पकवानों की बहार आती है. तो वहीं घरों में भी कई तरीके के खास पकवान इस त्योहार पर बनाए जाते हैं। होली पर तो मिठाईयों की दुकानों मे भी डिमांड को पूरा करने के लिए तैयारी शुरु है। बिहार की बात करें तो यहां पर लौंग लतिका बेहद मशहूर है। यह मैदे से बनी हुई शानदार मिठाई होती है। जिसमें मावे और ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग की जाती है और इसके ऊपर लौंग लगाई जाती है। फिर इसे डीप फ्राई करके चाशनी में डुबोया जाता है। नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगा ना तो चलिए आज हम आपको बताते हैं लौंग लता की रेसिपी

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

  • 1 कप मैदा
  • 1 कप चीनी
  • 60 ग्राम खोया/मावा
  • 4 पिसी हुई इलाइची
  • 5 कटे बादाम
  • 5 कटे हुए पिस्ता
  • 4-5 केसर के धागे
  • 4 कटे हुए काजू
  • आटे के लिये 1 टेबल-स्पून घी
  • 2 टेबल-स्पून घी तलने के लिए
  • 8 टेबल-स्पून कनोला तेल तलने के लिए
  • 14 लौंग

लौंग लतिका बनाने की विधि

स्टेप 1

एक मिक्सिंग बाउल में मैदा और 1 टेबलस्पून घी डालें। घी और मैदा को हथेलियों से मलें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। इसे गीले कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए अलग रख दें।

स्टेप 2

चाशनी बनाने के लिए मध्यम आंच पर पैन गरम करें और इसमें 1 कप पानी और 1 कप चीनी डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और उबाल आने दें। स्वाद के लिए पिसी हुई इलायची और केसर के कुछ धागे डालें। इससे 1 तार की चाशनी बना लें।

स्टेप 3

स्टफिंग बनाने के लिए एक बाउल में मावा और 1 टेबल स्पून चीनी डालें। अब ड्राई फ्रूट्स जैसे- कटे हुए काजू, पिस्ता और बादाम डालें। सब कुछ अच्छी तरह मिला लें और स्टफिंग तैयार है।

स्टेप 4

अब 1 टेबल-स्पून पानी के साथ 1 टेबल-स्पून मैदा का पेस्ट बना लें। अच्छी तरह मिलाकर एक तरफ रख दें।

स्टेप 5

अब आटे को एक बार फिर अच्छी तरह से गूथ लें। फिर पूरे आटे को चपटा गोल आकार दे कर बेल लीजिए। अब एक कुकी कटर या गोल ढक्कन का उपयोग करके इसे काट लें और ढककर रख दें।

स्टेप 6

कटे हुए गोल लोई को निकाल कर हल्का सा बेल लीजिए। बीच में स्टफिंग डालें और तैयार मैदा-पानी के घोल से किनारों को सील कर दें और 2 लौंग डालें। बाकी के लवंग लता इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए।

स्टेप 7

इन लवंग लता को तलने के लिए एक कड़ाही में घी और कैनोला तेल गर्म होने रखें। अब इसमें लवंग लता एक-एक करके डालें और सभी तरफ से सुनहरा भूरा होने तक तलें।

स्टेप 8

तले हुए लवंग लताओं को चाशनी में डालें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। पांच मिनट के बाद इसे बाहर निकाल लें और इस स्वादिष्ट बिहारी मिठाई का आनंद लें।

ये भी पढ़ें: Rakhi Special Sweets: भाई-बहन के रिश्ते में ये खोया बर्फी भर देगी और मिठास, घर में ही बनाने का जानिए तरीका

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...