Thandai Benefits: कब्ज के साथ  इम्यून सिस्टम होगा मजबूत होगा, होली पर ठंडाई पीने वालों को गजब के फायदे

 
Thandai Benefits: कब्ज के साथ  इम्यून सिस्टम होगा मजबूत होगा,  होली पर ठंडाई पीने वालों को गजब के फायदे

Benefits Of Thandai: होली आने वाली है और ऐसे में होली के रंग में रंगना है तो भांग वाली ठंडाई होना ही चाहिए। ठंडाई पीने से दिमाग और शरीर को भी ठंडक मिलती है। गर्मियों में अगर आप रोज रोज ठंडाई पीते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। ठंडाई से आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ती है और पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती है।


ठंडाई के फायदे

 इम्यून सिस्टम मजबूत होगा
गर्मी से राहत दिलाने वाली ठंडाई पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. ठंडाई में केसर होती है जो एंटी डिप्रेशन और एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करती है. 

 कब्ज की परेशानी दूर होगी (Constipation)
ठंडाई पीने से पेट में कब्ज की शिकायत भी नहीं होती है. ठंडाई में खसखस होता है जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फैट और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इससे पेट की जलन की समस्या दूर हो जाती है और कब्ज भी नहीं होती है. 

WhatsApp Group Join Now

- पाचन क्रिया मजबूत
ठंडाई न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है ठंडाई में सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण काफी पाए जाते है. सौंफ से पाचन क्रिया मजबूत होती है और पेट भी ठंडा रहता है. 

 पेट फूलने और ब्लोटिंग में आराम
ठंडाई में मेथी और सौंफ भी मिलाया जाता है जिससे पाचन क्रिया मजबूत होती है और ब्लोटिंग की समस्या भी नहीं होती. पेट फूलने की समस्या भी ठंडाई पीने से दूर हो जाती है. 

एनर्जी मिलेगी
गर्मियों में ठंडाई पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. ठंडाई में तरबूज के बीज, कद्दू के बीज, बादाम और पिस्ता जैसे चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिनसे शरीर को एनर्जी मिलती है

ये भी पढ़ें-  Holi Special Thandai: इस होली जमकर पिएं ठंडाई, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Tags

Share this story