comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHoli 2023: रंग खेलते वक्त बरतें सावधानी, नहीं तो होली पर पहुंच जाएंगे आप हॉस्पिटल

Holi 2023: रंग खेलते वक्त बरतें सावधानी, नहीं तो होली पर पहुंच जाएंगे आप हॉस्पिटल

Published Date:

Holi 2023: होली में रंग-गुलाल खेलने में हुई जरा सी भूल आपको हॉस्पिटल पहुंचा सकती है। भूलें नहीं, ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में रंग बनाने वाली कंपनियां रंग में मिलावट कर रही हैं। इस वजह से हमारी स्किन और आंखों पर बुरा असर पड़ता है।सिंथेटिक रंग का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है। अगर कोई आपको जबरदस्ती नकली रंग लगा रहा है तो उसका साफतौर से विरोध करना है।जरूरत की खबर में होली खेलते वक्त किस तरह से खुद को बचाना है केमिकल वाले रंग से, यह बता रहे हैं। पर याद रखें मामला जरा भी सीरियस लगे फौरन डॉक्टर के पास जाएं।

रंग खेलते वक्त क्या सावधानी बरतें?

  • आरामदायक सूती कपड़े पहनें
  • बिना फिसलन वाले जूते पहनें।
  • भांग व शराब न पिएं।
  • अपने आप को हाइड्रेट रखें।
  • रंगों से कोई एलर्जी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • रंग खा लिया है तो उल्टी न करें, मुंह धोकर डॉक्टर के पास जाएं।
  • पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाएं।

होली खेलने के दौरान कान को कैसे सुरक्षित रखें

होली खेलने से पहले ऑलिव ऑयल या सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके दो-दो बूंद अपने कानों में डाल लें। उसके बाद ऊपर से रूई (कॉटन) को लगाकर कान बंद कर दें, लेकिन इतना अंदर न लगाएं कि कॉटन कान के अंदर ही चला जाए।

ये भी पढ़ें-  Holi Special Thandai: इस होली जमकर पिएं ठंडाई, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी के भाव स्थिर, सोने की रेट की तेज गति, जानें सर्राफा बाजार का ताजा हाल

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शुक्रदेव की कृपा, किस राशि पर लक्ष्मी करेंगी धनवर्षा…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...