{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weight Loss: तेजी से वजन करना है कम तो डाइट में शामिल करें अनानास का फल, 15 दिन में दिखेगा रिजल्ट

 

अनानास एक सुपर हेल्दी फ्रूट है जो कई फायदे लेकर आता है। पोषक तत्वों का भंडार अनानास वजन घटाने सहित हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अनानास के कई कम कैलोरी और डाइट्री फाइबर होते हैं। अगर आप वेट लॉस करने की कोशिश में लगे हुए हैं तो अनानास ( weight loss with pineapple) आपकी मदद करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

अनानास के फायदे

अनानास में ब्रोमलिन पाया जाता है। ब्रोमलिन ऐसा एंजाइम है जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करता है। इसके अलावा अनानास में फाइबर होता है। इसमें मैग्नीशियम, बीटा केरोटिन, थाइमीन भी होता है, जो कि दिल के लिए अच्छा माना जाता है। ये फल हड्डी को मजबूत करता है और साथ ही ये शरीर में इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है।

source: pixabay

कैसे वजन घटाने में सहायक होता है अनानास ( weight loss with pineapple)

अनानास में थायमिन, बी12, फोलेट, कॉपर और डायट्री फाइबर की भरपूर मात्रा होती है।  अनानास पाचन में सुधार करता है और इसलिए आपको एक फिट शरीर देता है। 

इसके अलावा, इस फल में 87% पानी है जो इसे कम कैलोरी वाला खाना बनाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 100 ग्राम अनानास में 50 कॉल हैं। जिन लोगों को वेट लॉस के दौरान मीठा खाने की क्रेविंग होती है। उनके लिए ये फल बेहतरीन है। क्योंकि यह कैलोरी और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाए बिना आपके शरीर को फाइबर और मिनरल्स देता है। 

अनानास में एंजाइम ब्रोमेलैन होता है जो फूड कॉम्पोनेंट्स को तोड़ने के लिए जाना जाता है, जो पाचन और हेल्दी शरीर के वजन को बनाए रखने में मदद करता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को तेज कर सकता है और फैट लॉस weight loss with pineapple को बढ़ा सकता है। हालांकि आपको इसको खाने की मात्रा पर ध्यान देना होगा। 

आप अनानास को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए इसे सलाद, स्मूदी, जूस और रोस्टेड फॉर्म में इसे खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kokum Sharbat Recipe: गर्मी को कोसों दूर भगाएं ये समर ड्रिंक, कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी के लिए है बहुत ही फायदेमंद