comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलKitchen Tips: किचन में कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक, इन तरीकों से करें इनका सफाया

Kitchen Tips: किचन में कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक, इन तरीकों से करें इनका सफाया

Published Date:

Kitchen Tips: हम किचन में साफ-सफाई रखते हैं इसके बावजूद किचन में कॉकरोच हो जाते हैं। यह कॉकरोच ना सिर्फ सामान को दूषित करते हैं, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी हो बहुत हानिकारक होते हैं। ऐसे में इन कॉकरोचों को किचन से भगाया कैसे जाए और कैसे किचन को साफ सुथरा और स्वच्छ रखा जाए आइए हम आपको बताते हैं।

घरेलू उपाय से कॉकरोच को भगाएं

1 लौंग का करें इस्तेमाल

सब्जियों में इस्तेमाल होने वाली लौंग कॉकरोच को दूर भगाने के लिए कारगर है। इसके लिए आपको 10 लौंग और दो चम्मच नीम का तेल चाहिए।

2 लौंग और नीम का घोल

कॉकरोच को दूर भगाने के लिए आपको नीम के तेल में 10 लौंग डालकर रख देनी है। आप इसको ऐसे कंटेनर में रखें, जिसमें से इसकी खुशबू बाहर आए। कॉकरोच को नीम और लौंग की खुशबू पसंद नहीं आती है और जिस जगह पर उन्हें ऐसी महक आती है वहां से दूर भाग जाते हैं।

3.केरोसीन का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में ढेर सारे कॉकरोच है तो आप केरोसीन का इस्तेमाल करके उन्हें भगा सकते हैं। इसके लिए बस एक स्प्रे बॉटल में आप एक कप केरोसीन और आधा का पानी डालकर एक घोल बना लें। इसे किचन सिंक, नाली, किचन के कोनों पर स्प्रे करें। आप देखेंगे कि कुछ ही देर में सारे कॉकरोच निकल कर बाहर भाग जाएंगे।

4.बेकिंग सोडा नीम का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। यह बहुत अच्छा क्लीनिंग और सफाई एजेंट भी होता है। ऐसे में आपको बस एक कप बेकिंग सोडा, एक कप पानी, आधा कप नमक और 100 ग्राम नीम का तेल चाहिए। एक बाउल में चारों चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें और इस घोल को किचन सिंक, नाली, आसपास के कोनों में लगा दें। आप देखेंगे कि रात भर में कॉकरोच अपने ठिकाने को छोड़कर भाग जाएंगे या मर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: वैलेंटाइन डे से पहले बदलें अपनी 3 बेकार आदतें!

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...