{"vars":{"id": "109282:4689"}}

चूहों ने कर दिया है नाक में दम? बिना मारे इन 3 सरल तरीकों से घर से करें दफा

 

Rat Remedies: अक्सर घरों में कॉकरोच और  चूहे होने से सारा काम गड़बड़ हो जाता है। अगर छोटे हों तो घर के कोनों में, डिब्बों के पीछे, अलमारी में या फिर आटे-चावल के बर्तनों तक में घुस जाते हैं लेकिन, घर में घूमने वाले चूहों को भगाना आसान नहीं होता। यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाने पर आप चूहों को घर से भगाने में कामयाब होंगे और आपको चूहों को जान से मारने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

चूहों से छुटकारा पाने के तरीके 

प्याज

चूहों को घर से भगाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज चूहों के लिए टॉक्सिक होता है और उन्हें इसकी सुगंध से खासा दिक्कत होने लगती है. इस चलते प्याज के रस (Onion) का या प्याज के सादे टुकड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. जहां-जहां चूहे के ठिकाने हों वहां-वहां प्याज रख दें. चूहे खुद ही निकलकर भागने लगेंगे

लाल मिर्च 

तीखी लाल मिर्च से तो अच्छे-अच्छे इंसान घबरा जाते हैं तो भला चूहे कैसे बच सकेंगे. चूहों को घर से भगाने के लिए चूहे के बिल में मिर्च का पाउडर छिड़क दें. चूहे इससे दूर भागते हुए बिल से बाहर निकलेंगे और आप उन्हें झाड़ू से घर के बाहर निकालकर फेंक सकते हैं. 

लहसुन

चूहों को लहसुन (Garlic) की सुगंध और स्वाद दोनों से ही दिक्कत होती है. लहसुन के इस्तेमाल के लिए आप पानी में लहसुन कूटकर डाल सकते हैं. इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर हर तरफ छिड़कें. लहसुन के एंटी-माइस मिश्रण से सारे चूहे दुम दबाकर भागने लगेंगे।

ये भी पढ़ें- Health Tips: शरीर में ज्यादा नमक खाने से होती है कई बीमारियां, WHO ने बताया 1 दिन में कितना खाना है सेफ