Palak Cheela Recipe: पालक का चीला है पूरी फैमिली के लिए बेस्ट हैल्दी ऑप्शन, स्वाद में लजीज! नोट करें रेसिपी

 
Palak Cheela Recipe: पालक का चीला है पूरी फैमिली के लिए बेस्ट हैल्दी ऑप्शन, स्वाद में लजीज! नोट करें रेसिपी

Palak Cheela Recipe: अक्सर लोग रोज आलू भिंडी खाकर बोर हो जाते हैं। घर में आज क्या बनाएं इसकी चिंता हर महिला को होती है। तो आज हम आपको बताते हैं खास पालक से आप झटपट नाश्ता तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको लिए पालक चीला की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और स्वाद भी बढ़िया है। आइए शुरू करते हैं।

पालक चीला सामग्री

  • 200 ग्राम पालक
  • 2 टेबल स्पून धनिया पत्ती
  • 1 प्याज़ 1 टमाटर
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1 टेबल स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1/4 स्पून अजवायन
  • स्वादनुसार नमक1/4
  • टेबल स्पून हल्दी पाउडर1/4
  • टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर
  • 3/4 कप- बेसन 4 टेबल स्पून सूजी
  • 3/4 कप- पानी
  • 2 टेबल स्पून - तेल

पालक चीला बनाने की विधि

  • सबसे पहले पालक को अच्छे से धो लें, फिर इसके डंठल अलग कर दें और पत्तों को बारीक काटकर एक बाउल में निकाल लें। फिर इसमें कटी हुई धनिया पत्ती, बारीट कटा प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च, टमाटर, स्वादनुसार नमक, काली मिर्च पाउडर/लाल मिर्च पाउडर, ¼ हल्दी पाउडर और अजवायन डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मसाले डालने के बाद पालक में बेसन, सूजी डालकर हाथों से मैश करते हुए मिक्स कर दें। इसे आटे की तरह गूंथते हुए मिलाएं। ऐसे पूरा मिश्रण बंधता जाएगा।
  • अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी मिलाएं और एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें
  • अब फटाफट चीला बनाना शुरू करते हैं. चीला बनाने के लिए गैस पर पैन चढ़ाएं फिर इसमें चारों तरफ तेल फैला दें।
  • तेल के गर्म होते ही इसमें पालक के बैटर के 2 चमचे लेकर फैला दीजिए।
  • जितना पतला हो सके उतना पतला फैलाएं. इस दौरान फ्लेम को लो ही रखें।
  • जब पलटने लायक हो जाए तो पलट दें , दोनों तरफ से अच्छे से सेक लें।
  • इसी तरह पूरे बैटर के चीलें तैयार कर लें. आप इसे चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं या फिर दही में नमक डालकर भी चीले का लुत्फ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Halwa Recipe: वायरल हो रहा है पारले जी बिस्कुट का हलवा रेसिपी का VIDEO

Tags

Share this story