Kadhai Bhindi Recipe: कढ़ाई भिंडी का स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे मेहमान, झट से नोट करें लाजवाब रेसिपी

 
Kadhai Bhindi Recipe: कढ़ाई भिंडी का स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे मेहमान, झट से नोट करें लाजवाब रेसिपी

Kadhai Bhindi Recipe: कहते खान-पान में हमेशा कुछ नया ट्राय करते रहना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं खास रेसिपी। जिसे खाते ही आप खुश हो जाएंगे।

कितने लोगों के लिए

बनाने की सामग्री

500 ग्राम भिंडी, 2-3 प्याज कटे हुए, 1 टमाटर, 1 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 टी स्पून हल्दी पाउडर, 1 टी स्पून धनिया पाउडर, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, 2 बड़े चम्मच तेल

विधि की प्रोसेस

  • सबसे पहले भिंडी को धोकर काट लें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, इसमें भिंडी को डीप फ्राई कर लें।
  • फिर तेल में जीरा और कटा हुआ प्याज डालकर भूनें।
  • अब कटे हुए टमाटर और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसमें मसाले डालें और फिर से मिलाएं।
  • नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • मसाला भून लें, फिर फ्राई भिन्डी मिलाएं।
  • इसे 2-3 मिनट के लिए ढक दें।
  • तैयार है कढ़ाई भिंडी।

ये भी पढ़ें: Most Searched Mehndi Design 2022:साल 2022 गूगल पर मेहंदी की इन डिजाइनों ने लोगों के दिल पर किया राज, खूब की गई पसंद

Tags

Share this story