Atta Momos: बिना मैदा के बनाएं हेल्दी और टेस्टी आटा मोमोज, स्वाद जो आपको दीवाना बना देगा

 
Atta Momos: बिना मैदा के बनाएं हेल्दी और टेस्टी आटा मोमोज, स्वाद जो आपको दीवाना बना देगा

मॉनसून का सीजन दस्तक देने वाला है तो क्यों ना शाम में कुछ चटपटा और हेल्दी बनाया जाए। ऐसे में मोमोज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन रहेंगे। इस मौसम में मोमोज आपकी क्रेविंग को पूरा करेंगे साथ ही हेल्दी भी रहेंगे क्योंकि यह आटे से बनें होंगे। तो चलिए बनाते हैं घर पर आटा मोमोज की रेसिपी। तो देर किस बात की आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं आटा मोमोज।

Atta Momos बनाने के लिए सामग्री-

-2 कप गेहूं का आटा
-2 टी स्पून तेल
-स्वादानुसार नमक
-पानी (गूंधने के लिए)
-2 टी स्पून तेल
-2 लहसुन , बारीक कटा हुआ
-1 प्याज, बारीक कटा हुआ
-2 कप बंद गोभी, गुच्छा
-1 गाजर, कद्दूकस
-1 टेबल स्पून सिरका
-1/2 टी स्पून काली मिर्च (कुटी हुई)
-1 टेबल स्पून सोया सॉस
-1 टेबल स्पून चिल्ली सॉस

WhatsApp Group Join Now

Atta Momos बनाने की वि​धि-

सबसे पहले आटा गूंधकर उसे 30 मिनट के लिए एक बर्तन में अलग रख दें। अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें लहसुन और प्याज डाल दें। अब कड़ाही में गाजर और बंद गोभी भी डालकर उन्हें हल्का भून लें। अब सिरका, सोया सॉस, चिली सॉस, काली मिर्च और नमक कड़ाही में डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। आपकी मोमोज की स्टफिंग बनकर तैयार है।

अब गुंथे हुए आटे को एक मिनट के लिए दोबारा मल लें। अब मोमोज का बाहरी कवर बनाने के लिए आटे का छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे पतला गोल बेल लें। इसकी गोलाई 4 से 5 इंच की होनी चाहिए। अब पहले से तैयार फिलिंग्स को इसके बीच में रखकर बंद कर दें। आटे को बंद करते हुए उसे मोमोज की शेप दें। 10 से 12 मिनट तक आटे को मोमोज को भांप में पकाएं। पकने पर आटे के मोमोज को गर्मागरम रेड चिली सॉस के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें-Skin Care In Monsoon: बरसात के मौसम में त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है निम्बोली, चांद सा चमकेगा आपका चेहरा

Tags

Share this story