comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHoli 2023: केमिकल वाले रंगों से खराब हो जाएगा फेस, घर मे ऐसे बनाएं हर्बल कलर

Holi 2023: केमिकल वाले रंगों से खराब हो जाएगा फेस, घर मे ऐसे बनाएं हर्बल कलर

Published Date:

Holi Colors: रंगों का त्योहार इस बार 8 मार्च को है। होली वाले दिन लोग सुबह से ही रंग खेलना शुरू कर देते हैं। होली में लोग जमकर रंग खेलते हैं लेकिन केमिकल वाले रंग आपकी स्किन के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं। आप केमिकल युक्त रंगों की बजाय हर्बल रंगों से होली खेल सकते हैं। आप हर्बल रंगों को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। जानते हैं कैसे

1. लाल रंग

लाल रंग के बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है. इस रंग को बनाने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूल को सूखा लें. अब इसे पीस लें. ऐसे आपका हर्बल लाल रंग तैयार हो जाएगा.गीला रंग बनाने के लिए पानी में गुड़हल का पाउडर मिला दें।

2 पीला रंग

पीला रंग बनाने के लिए आप किचन के सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हल्दी का इस्तेमाल करके पीला रंग बना सकते हैं। इसके लिए जरूरत के मुताबिकजौ के आटा में हल्दी मिलाएं. इसमें आप पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लें. लीजिए तैयार है आपका आर्गेनिक पीला रंग।

3 ऑरेंज रंग

इस रंग को बनाने के लिए आप पलाश या गेंदे के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए होली से एक दिन पहले ही एक गमला पानी में पलाश के फूल डालें. अगले दिन इस पानी से फूल को निकाल दें। होली खेलने के लिए ऑरेंज कलर का रंग बनकर तैयार है. आप चाहें तो गेंदे के फूल की पत्तियों को सुखाकर उसे पीस कर भी रंग बना सकते हैं।

4 हरा रंग

नेचुरल हरा रंग बनाने के लिए मेहंदी, पालक या नीम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इन पत्तियों को पीसकर आटे में मिलाएं और पानी डालकर घोल बना लें।

ये भी पढ़ें- Holi Special Trains: होली पर रेवले का यात्रियों को तोहफा, इनमें मिलेगा कंफर्म टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...