{"vars":{"id": "109282:4689"}}

घर पर बनाएं स्पेशल गुड़ वाली Mehndi, सबसे ज्यादा रचेगी आपकी डिजाइन

 

महिलाओं को मेंहदी लगाना बहुत पसंद होता है बिना मेंहदी के कोई शादी या फंक्शन अधूरा सा लगता है। आपको भी अगर मेंहदी लगाने का शौक है और आप भी चाहती हैं कि वह लंबे समय तक टिकी रहे और आपके हाथों पर खूब गहरी चढ़े तो इसके लिए आपकी एक यूनिक मेंहदी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसके लिए आपको गुड़ की जरुरत होगी और आप खुद ही घर पर बहुत अच्छी गुड़ वाली मेंहदी बना सकती हैं, आइए जानते है कैसे-

गुड़ वाली Mehndi की सामग्री

गुड़- 100 ग्राम

मेंहदी पाउडर- 2 चम्मच

कुमकुम- 1 चम्मच

लौंग- 30 ग्राम टिन का डब्बा

चीनी- 50 ग्राम या गुड़ से आधी मात्रा में

मिट्टी की छोटी कटोरी

source: pixabay

गुड़ वाली Mehndi बनाने की विधि

गुड़ की मेंहदी बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को पीसकर उसका पाउडर बना लें। इसके बाद इसे टीन के डिब्बे में डालें और बीच में थोड़ी जगह बनाकर लौंग, चीनी बीच में रख दें। अब चीनी मिट्टी की कटोरी को चीनी और लौंग के ऊपर रखें। अब इस कटोरी में कुमकुम डालें और इस टीन के डिब्बे को आप गैस पर रख दें और ऊपर से पानी से भरा बर्तन रखें, इसे आटे की सहायता से कवर कर दें।

कुछ देर बाद टीन का डिब्बा अंदर से पूरी तरह से गर्म हो जाएगा और इससे भाप निकलने लगेगी। आधे घंटे के बाद यह भापी पानी में बदल जाएगी और कटोरी में इकठ्ठा होने लगेगी। जब आपको लगे कि ये भाप पूरी तरह से निकल गई है तो अब कटोरी में जो पानी इकठ्ठा हुआ है उसमें मेंहदी मिला दें। बस आपकी गुड़ की मेंहदी तैयार है। आप इसे इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

source: pixabay

गुड़ वाली Mehndi लगाने की विधि

जब मेंहदी बन जाए तो आप इसे लगा सकती हैं। मेंहदी पतली ना हो अगर पतली है तो आप इसे गैस पर रख कर पका सकती हैं या फिर थोड़ा मेंहदी पाउडर इसमें मिला देँ। जब लगे कि मेंहदी का मिश्रण परफेक्ट टेक्सचर में आ जाए तो इसे कोन में भरकर अपने हाथों पर लगा लें। मेंहदी ना सिर्फ नेचुरल है बल्कि हाथों में भी खूब रचती है।

यह भी पढ़ें- Travel के लिए बैग कर रहे हैं पैक, ये सुपर हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक्स रखना तो नहीं भूल रहे हैं आप