{"vars":{"id": "109282:4689"}}

कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया, 18 साल से अधिक उम्र के लोग लगवाए नेजल वैक्सीन, ऐसे करें बुक स्लॉट

 

Nasal Vaccine: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई नेजल वैक्सीन इन्कोवैक के बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दे दी है। ये नैजल वैक्सीन CoWin पर उपलब्ध है। अगर आप भी नेजल वैक्सीन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे बुक करें ऑनलाइन स्लॉट। 

किसे दी जा सकेगी नैजल वैक्सीन?

नेजल वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक ने 6 सितंबर, 2022 को ये ऐलान किया था कि उसकी दुनिया की पहले इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन iNCOVACC (BBV154) को DGCI की ओर 18 साल से ऊपर के लोगों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। 

इस प्रोसेस को अपनाकर करें स्लॉट बुक

सबसे पहले CoWin पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाएं।
इसके बाद राइट साइड में लॉगिन/साइन-इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। 
अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो OTP यूज करके लॉगिन करें। 
CoWin में लॉगिन करने के बाद वैक्सीनेशन कब-कब होगा, इसकी लिस्ट चेक करें। 
इसके बाद जिले का नाम या फिर पिनकोड डालकर वैक्सीन सेंटर सर्च करें। 
इसके बाद अपनी पसंद का सेंटर चुनने के साथ ही नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज, तारीख और समय चुनें। 
इसके बाद अपने वैक्सीनेशन स्लॉट को कन्फर्म करें। 
अब नेजल वैक्सीन incovacc की बुकिंग के लिए पेमेंट करना होगा। बता दें कि इसका रेट सरकारी अस्पताल के लिए 325 रुपए और प्राइवेट के लिए 800 रुपए है। 
पेमेंट करते ही incovacc नेजल वैक्सीन के लिए आपका स्लॉट बुक हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipes:होली पर बनाएं घर लजीज काजू-मखाना खीर, त्योहार की मिठास हो जाएगी खास