How To Remove Lint: कपड़ों पर निकल आते हैं रोएं अपना लीजिए ये हैक्स, जैकेट्स दिखेंगे मुलायम

 
How To Remove Lint: कपड़ों पर निकल आते हैं रोएं अपना लीजिए ये हैक्स, जैकेट्स दिखेंगे मुलायम

Cloth Hacks:  आपको अपने कपड़ों से रोएं हटाने में ज्यादा जद्दोदहद नहीं करनी पड़ेगी और कपड़े चमकदार नजर आएंगे सो अलग. सबसे अच्छी बात है कि आपको इन हैक्स को अपनाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर की ही चीजों का इस्तेमाल कर सकेंगे. बिना देरी किए जानिए ये कमाल के टिप्स।

कपड़ों से रोएं कैसे हटाएं

कपड़े के ढीले पड़े रेशे मुड़कर कपड़े पर नजर आते हैं जिन्हें हम रोएं कहते हैं. रोएं निकलने से कपड़े समय के साथ पतले होने लगते हैं.

टेप का करें इस्तेमाल

रोएं हटाने के लिए मोटी टेप (Tape) निकालें. इसे कपड़े पर लगाएं और फिर तेजी से हटा दें. इससे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे. टेप एक ही टेप को बार-बार इस्तेमाल करने के बजाय अलग-अलग टेप लें जिससे आपका काम जल्दी से हो.

WhatsApp Group Join Now

वाइट विनेगर आएगा काम

अगर घर में वाइट विनेगर हो तो इसका इस्तेमाल रोएं हटाने में किया जा सकता है. कपड़े धोते समय आखिर में जब उन्हें पानी से निकालें तो इस पानी में एक कप वाइट विनेगर मिला दें। यह कपड़ों से रोएं हटाने में मददगार साबित होगा।

कपड़े धोने का तरीका

अगर कपड़ों को मशीन में धोने की वजह से उनपर रोएं निकल रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके धोएं. कपड़े का बाहरी हिस्सा अंदर और अंदरूनी हिस्सा बाहर कर दें. रोएं दूर रखने का यह एक आसान तरीका है।

रेजर चलाएं

रोएं हटाने का एक और किफायती तरीका है उनपर रेजर (Razor) चलाना. कपड़े को किसी सपाट और समतल जगह फैलाएं और रेजर से एक-एक सेक्शन से रोएं हटाना शुरू करें. इससे रोएं कटकर निकलने लगेंगे।

पैर घिसने वाला पत्थर

पैरों को घिसने वाला रेतीला पत्थर भी रोएं हटाने के लिए काम में लाया जा सकता है। इस पत्थर को कुछ देर कपड़े पर घिसते रहने से रोएं छूटते हुए नजर आने लगते हैं।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

Tags

Share this story