चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात

 
चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात

देशभर में कोरोना महामारी अब फिर से अपने पैर पसार रही है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपना और भी सावधानी बरत के ध्यान रखें. लेकिन इस बीच मौसम के बदलाव से भी कई लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं. कभी सर्दी-जुकाम होना, कभी बुखार होना और शरीर का जल्दी थक जाना.

जिसकी वदह से हमारी रोध-प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है. इसलिए आज हम कुछ ऐसी चाय के बारें में बताएंगे जिसके सेवन भर से आप शरीर स्वस्थ महसूस करेगा साथ ही आप फ्रेश भी फील करेंगें.

अदरक की चाय

चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात
Image credit: Unsplash

बदलते मौसम की वजह से शरीर में थकावट होना आम बात है इसलिए अदरक की चाय के सेवन से आप ये थकावट दूर कर सकतें हैं. वैसे अदरक की चाय लिवर के लिए अच्छी है. यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करती है.

पुदीने के साथ ग्रीन टी

चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात
Image credit: Unsplash

बदलते मौसम में महिलाओं को पुदीने के साथ ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं कम हो सकती हैं और साथ ही तनाव, सिरदर्द और माइग्रेन से भी इसमें राहत मिलती है. यह सांस की बदबू को कम करती है और एकदम फ्रेश रखती है. इतना ही नहीं साइनस में भी इससे राहत मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

कैमोमाइल चाय

चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात
Image credit: Unsplash

कैमोमाइल चाय उन लोगों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है जो नींद ना आने के शिकार हैं. यानी नींद न आना और नसों की समस्या में ये चाय राहत दिलाती है. वहीं यह तनाव और चिंता को कम करने में भी मदद करती है. यह चाय बाजार में चाय के विभिन्न ब्रांडों के उत्पाद के रूप में आसानी से उपलब्ध है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है.

पुदीने की चाय

चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात
Image credit: Unsplash

अगर आपको ज्यादा देर तक बैठने के बाद एसीडिटी की प्रॉबलम होती है तो आप जरूर पुदीने की चाय का सेवन करें.यह चाय पेट को ठंडा रखती है. वहीं साइनस की समस्या से जूझ रहे लोगों को इससे राहत मिलती है. पुदीने के सेवन से इस मौसम में कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है इसलिए आप रोज भी इस चाय का सेवन कर सकते हैं.

शहद और दालचीनी की चाय

चाय के शौकीन हैं तो जरूर पीएं यह स्पेशल चाय, इन बीमारियों से मिलेगी निजात
Image credit: Unsplash

ये चाय अस्थमा के मरीजों के लिए लाभकारी है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इसमें ग्रीन टी की कुछ पत्तियां मिलाने से और भी फायदा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रीन टी के एंटी ऑक्सीडेंट्स फेफड़ों में सूजन को कम करने का काम करता है. वहीं दालचीनी एंटीफंगल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होती है.

ये भी पढ़ें: भूलकर भी दिन के समय न पिएं Green Tea, फायदे की जगह होगा नुकसान

Tags

Share this story