Beauty Tips: पसीने, धूल-मिट्टी से काली हो चुकी गर्दन से हैं परेशान तो अपनाएं ये  घरेलू नुस्खे, लौट आएगी पुरानी चमक

 
Beauty Tips: पसीने, धूल-मिट्टी से काली हो चुकी गर्दन से हैं परेशान तो अपनाएं ये  घरेलू नुस्खे, लौट आएगी पुरानी चमक

Beauty Tips:  धूप और गरमी के कारण गर्दन पर मैल जम जाता है। जो सुंदरता को भी प्रभावित करता है। हालांकि इस तरह के धब्बे स्थायी नहीं होती आप चाहे तो घरेलू उपाय अपनाकर अपनी गर्दन के दाग से छुटकारा पा सकते हैं।

इन घरेलू नुस्खे से चमकाएं गर्दन

Beauty Tips: पसीने, धूल-मिट्टी से काली हो चुकी गर्दन से हैं परेशान तो अपनाएं ये  घरेलू नुस्खे, लौट आएगी पुरानी चमक

आलू को काटकर आप डायरेक्ट भी धब्बों पर घिसे। इसके रस को गर्दन पर लगा सकते हैं।

सप्ताह में तीन चार बार करने से जल्द ही निखार देखने मिलता है

आलू में केटाकोलिस नामक एक एंजाइम पाया जाता है जिससे स्कीन का कलर निखरता है।

चीटियों के लिए नींबू भी काफी असरदार होता है इसके लिए आप उस जगह पर नींबू को निचोड़ें, जहां नींबू निचौड़े और उन जगहों पर नींबू के छिलके रखें जहां से चीटिंया आ रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

एलोवेरा में गुलाब जल मिलाकर गर्दन पर लगाने से आपको फर्क दिखने लगेगा. एलोवेरा का उपयोग हर तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट में देखने को मिल सकता है।

बेसन की पेस्ट को भी गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों में स्क्रब से तौर पर यूज़ कर सकते हैं. इसे लगाने से डेड स्कीन हटती है और निखार आता है।

मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग काली गर्दन. और चेहरे पर निखार के लिए किया जाता है. इसका यूज़ फेस पर झुर्रियां दूर करने के लिए भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने

Tags

Share this story