Monsoon Recipe: बारिश में आलू और चना दाल के पकौड़े से मजा होगा दोगुना, ये 10 स्टेप सीखकर मिनटों में कर लेंगे तैयार

 
Monsoon Recipe: बारिश में आलू और चना दाल के पकौड़े से मजा होगा दोगुना, ये 10 स्टेप सीखकर मिनटों में कर लेंगे तैयार

Monsoon Recipe:  बारिश के मौसम में चटपटा खाने का मजा ही कुछ और है। सबसे ज्यादा बनने वाले पकौड़े हर किसी को पंसद आते हैं। मानसून आ गया है,  समझो ऐसे में कई घरों की रसोई में तरह तरह के पकोड़े बनने भी शुरू हो जाएंगे। अगर आपको पकोड़े की वैरायटी में कुछ नयापन चाहिए तो दाल के पकोड़े बना सकते हैं। दाल के पकोड़े भी अक्सर ही लोगों के घर में बनते रहते हैं। हालांकि यहां आपको चने की दाल के कुरकुरे और चटपटे पकोड़े बनाने की आसान रेसिपी बताई जा रही है। इस मानसून पकोड़े खाने का मन करें तो चने की दाल के लजीज पकोड़े बनाएं। ये रही आसान रेसिपी।

चना दाल और आलू के पकोड़े बनाने के लिए सामग्री

चना दाल, आलू, धनिया पाउडर, गरम मसाला,अदरक, लहसुन, हींग, हरी मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च, तेल, नमक।

आलू चना दाल के पकोड़े बनाने की रेसिपी

स्टेप 1 - चने की दाल को धोकर 3 से 4 घंटे पानी में भिगोकर रख दें।

स्टेप 2- भिगी दाल में हरि मिर्च, अदरक, लहसुन, हींग मिलाकर पीस लें।

WhatsApp Group Join Now

स्टेप 3- उबले हुए आलू को मैश कर लें।

स्टेप 4- पिसी हुई दाल के पेस्ट में उबले हुए आलू मिला लें।

स्टेप 5- इस पेस्ट में गरम मसाला, नमक, लाल मिर्च पाउडर मिलाकर लें।

स्टेप 6- पेस्ट अगर गाढ़ा हो तो हल्का पानी मिला लें।

स्टेप 7- मध्यम आंच पर कड़ाही में तेल गरम करें।

स्टेप 8 -चना दाल पेस्ट को पकौड़े का शेप देकर कड़ाही में डालें।

स्टेप 9- पकौड़े को सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें और गैस बंद कर दें।

स्टेप -10 आपके आलू चना दाल पकोड़े तैयार हैं। साॅस या चटनी के साथ खाएं।

ये भी पढ़े: Kitchen Tips: मानसून में चटकारे मारके खाएं अंडे का पराठा,  बहुत आसान है बनाने का तरीका, झट से करें नोट रेसिपी

Tags

Share this story