News For Travelers: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, घर से निकलने से पहले कर लें अपनी ट्रेन का पता, रेलवे ने रद्द की ये गाड़ियां

 
News For Travelers: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, घर से निकलने से पहले  कर लें अपनी ट्रेन का पता, रेलवे ने रद्द की ये गाड़ियां

IRCTC:  मानसून में रेलवे के ट्रेक संबंधी कार्यों के चल रहे भारतीय रेल (Indian railway ने अचानक 8 ट्रेन को रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल की ओर से जारी सूचना के अनुसार रायगढ़ -झरसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन जोड़ने का काम चल रहा है।

रेलवे ने इन गाड़ियों को रद्द किया गया है

रानी कमलापति–संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस इसकी गाड़ी संख्या 22169 है यह ट्रेन 24 अगस्त को रद्द रहेगी। वही गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी - कमलापति हमसफर एक्सप्रेस को 25 अगस्त को रद्द किया गया है। वही बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस इसकी गाड़ी संख्या 22909 है यह ट्रेन 25 अगस्त को रद्द रहेगी। पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस इसकी गाड़ी संख्या 22910 है यह गाड़ी 28 अगस्त को रद्द रहेगी। इंदौर-पुरी एक्सप्रेस इसकी गाड़ी संख्य 20917 है यह गाड़ी 23 अगस्त को और पुरी-इंदौर एक्सप्रेस इसकी गाड़ी संख्या 20918 है यह 25 अगस्त को रद्द रहेगी। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस इसकी गाड़ी संख्या 20813 है यह गाड़ी 24 अगस्त को रद्द की गई है और जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20814 को 25 अगस्त को रद्द किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

यात्रियों ने टिकट का रिफंड नियमानुसार मिलेगा

मानसून को देखते हुए रेल प्रशासन ने ये फैसला लिया है। रेल यात्रियों की सुरक्षा के चलते रद्द की गई ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री अब अपनी यात्रा अन्य गाड़ियों से पूरी तकर सकेंगे। हालांकि अन्य ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। रेलवे के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से आने वाले समय में सुविधाओं का विस्तार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story