Tour Package: दक्षिण भारत घूमने के लिए कर लें फैमिली ट्रिप की प्लानिंग, अपने बजट में आया IRCTC का ये पैकेज  

 
Tour Package: दक्षिण भारत घूमने के लिए कर लें फैमिली ट्रिप की प्लानिंग, अपने बजट में आया IRCTC का ये पैकेज  

Tour Package:  अगर आप फैमिली को घूमाने के लिए किसी ऐसी जगह की प्लानिंग कर रहे हैं, जहां बच्चों से लेकर मम्मी-पापा तक एंजॉय कर पाएं, तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज है आपके लिए बेस्ट। इस पैकेज में क्या है खास, यहां जानें इसकी डिटेल्स। दक्षिण भारत हर तरह के सैलानियों को घूमने के लिए परफेक्ट है। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।

पैकेज के डिटेल्स 

पैकेज का नाम- Sri Rameshwaram- Mallikarjun Dakshin Bharat Yatra

पैकेज की अवधि- 12 रात और 13 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- कन्याकुमारी, हैदराबाद, कांचीपुरम, कुरनूल, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावुर 

कब कर सकेंगे यात्रा- 8 नवंबर 2022

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1573194203416645632?s=20&t=mT6dBcHnCO6VcmmPJqZAcQ

मिलेगी यह सुविधा

1. आने- जाने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की 3AC क्लास की टिकट मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 

3. घूमने के लिए नॉन एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,515 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 49,140 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,140 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। 

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

इस लिंक पर करें बुकिंग - https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG02

ये भी पढ़ें-IRCTC Tour Package: मध्यप्रदेश में गुजारें कुछ दिन! इतने सस्ते में ऐसा शानदार मौका फिर नही मिलेगा

Tags

Share this story