{"vars":{"id": "109282:4689"}}

International Womens Day 2023: IRCTC का महिलाओं को तोहफा, कम पैसों में गोवा घुमने का दे रही है मौका, जानें पूरी डिटेल्स

 

International Womens Day 2023: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशल विमेंस डे यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर आईआरसीटीसी ने महिलाओं को कम पैसों में गोवा घूमने का मौका दिया है। वीमेंस डे स्पेशल गोवा डिलाइट एक्स भुवनेश्वर नाम के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 मार्च से होगी। इस पैकेज के तहत चार रात और पांच दिन गोवा में रहने का मौका मिलेगा। जिसमें गोवा की खूबसूरत बीच, शानदार संस्कृति और खूबसूरत नजारों को एन्जॉय करने का मौका दिया जाएगा।महिलाओं के लिए वेकेशन बहुत जरूरी होता है। वो घर और ऑफिस संभालने में इतनी बिजी हो जाती हैं कि खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। लेकिन वीमेंस डे पर IRCTC ने महिलाओं को चिल करने का मौका दिया है।

यह स्पेशल पैकेज मार्च और अप्रैल महीने के लिए हैं

इसमें फ्लाइट का किराया, 3 स्टार होटल में रुकने का प्रबंधन, एसी बस शामिल होगा। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा घूमाने के अलावा, एक क्रूज पर सफर और गाला डिनर इसमें शामिल होगा।

यात्रा का शेड्यूल

इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करने जाना है तो आपको 7 मार्च से बुकिंग करानी होगी। इसके बाद गोवा जाने के लिए आपको भुवनेश्वर से फ्लाइट मिलेगी। ये आपको गोवा लेकर जाएगी। यहां पर आपको 3 स्टार होटल में रहने की सुविधा मिलेगी। इस टूर के तहत आपको खूबसूरत बीच, अर्वलेम गुफाएं और झरने, रीस मैगोस किला आदि देखने को मिलेगा। क्रूज पर सफर और गाला डिनर का भी लुफ्त महिलाएं उठाएंगी।

कितना होगा किराया

शानदार टूर करने के लिए आपको बहुत ही कम खर्च करने होंगे। इस पूरे टूर पैकेज के लिए दो व्यक्ति को 25745 रुपये और तीन व्यक्तियों को 24615 रुपये देने होंगे। इसमें जो सुविधा मिलेगी वो है भुवनेश्वर से गोवा आने-जाने के लिए हवाई टिकट, गोवा में चार रातों तक रुकने के लिए होटल, चार समय का नाश्ता और रात का खाना, मंडोवी नदी का क्रूज टिकट, गााइड की सुविधा। इस टूर पैकेज से जुड़ी और जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- International Womens Day 2023: महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा! हर महीने मिलेंगे इतने रूपए, जानें कैसे लें लाभ