comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलIRCTC: न्यू ईयर पर जाना चाहते हैं गोवा, अगर नहीं है बजट तो छोड़िए टेंशन, IRCTC लाया है EMI पर पैकेज, जानें डिटेल्स

IRCTC: न्यू ईयर पर जाना चाहते हैं गोवा, अगर नहीं है बजट तो छोड़िए टेंशन, IRCTC लाया है EMI पर पैकेज, जानें डिटेल्स

Published Date:

नया साल पास आ रहा है। वैसे वैसे लोग इस प्लानिंग में लगे हुए कि इस बार 31 दिसंबर कहां मनाया। लेकिन जब नए साल के सेलिब्रेशन की बात आती है तो लोगों की पहली पसंद गोवा ही होती है। दिसंबर में गोवा का माहौल एकदम मजेदार होता है। लेकिन नए साल के दौरान गोवा में रहना खाना बहुत महंगा पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे पैकेज के बारे में जिसमें आप EMI के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं…

IRCTC का धमाकेदार पैकेज


अगर आप न्यू ईयर पर बजट फैमिली टूर पैकेज की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें कि आईआरसीटीसी टूरिस्ट के लिए खास मौका लेकर आया है। जिसमें वह कई तरह के पैकेज दे रहा है। इसमें फ्लाइट टिकट से लेकर साइट सीन, होटल स्टे, खाना पीना सब कुछ इंक्लूड है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि आप इस टूर पैकेज के लिए इंस्टॉलमेंट यानी कि ईएमआई पर भी पेमेंट कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी का अफॉर्डेबल पैकेज


आईआरसीटीसी के गोवा पैकेज की बात करें तो इसमें आपको लखनऊ-गोवा-लखनऊ की फ्लाइट टिकट मिलेगी। इसके साथ ही गोवा में 3 नाइट 4 डे का स्टे, नाश्ता और रात का खाना, 30 सीटर एसी गाड़ी में ट्रैवलिंग और ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। इसमें यात्रियों को एसी वाहन के जरिए साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज घुमाया जाएगा। वहीं, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क शामिल है। एक पैकेज का समय 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

पैकेज की कीमत 


आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की बात की जाए तो 3 रात 4 दिन का यह टूर पैकेज तीन कैटेगरी में है। अगर आप अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो इसके लिए ₹34380 देना होगा और 2 लोगों के साथ ट्रैवल करने के दौरान ₹28510 और अगर 3 लोग इस पैकेज को लें रहे तो 28 हजार 40 रुपए पर पर्सन देने होंगे। लेकिन इस ट्रिप की सबसे खास बात यह है कि आप इसकी पेमेंट ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए यात्री आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट  www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bridal Mehndi Designs 2022: आपके परिवार में भी होने वाली है शादी तो देखिए मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन, देखते रह जाएंगे सारे मेहमान

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...