{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IRCTC: घर पर हो गए हैं बोर तो सस्ते में घूम आएं दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग, जाने इस लो बजट पैकेज की डिटेल

 

IRCTC:  यात्रियों के लिए समय-समय पर विभिन्न तरह के सस्ते टूर पैकेज पेश करता है, जिसके जरिए धार्मिक स्थलों से लेकर पर्यटक स्थलों तक की यात्रा आसान हो जाती है. साथ ही उस सूबे के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलता है और देश के कोने-कोने से यात्री टूरिस्ट प्लेसिस की सैर कर पाते हैं. IRCTC अब नॉर्थ ईस्ट के लिए विशेष टूर पैकेज लाया है।

इन पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं

IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए यात्री बागडोगरा, दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग में छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। यहां के पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं और संस्कृति को देख सकते हैं।  वैसे भी कलिम्पोंग और दार्जिलिंग सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है और यहां देश के कोने-कोने के सैलानी जाना चाहते हैं.ऐसे में आईआरसीटीसी के नये टूर पैकेज के जरिए इन जगहों पर घूमने की चाह रखने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस टूर पैकेज की यात्रा दिल्ली से शुरू होगी।

कितना लगेगा बजट

IRCTC का यह नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। जिसमें यात्रियों को प्रति व्यक्ति 39,700 रुपये का किराया देना होगा. इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए बुकिंग करानी होगी। इसके अलावा IRCTC के जोनल और रीजनल कार्यालयों से भी बुकिंग करा सकते हैं। यात्रा 7 नवंबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम