comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलIRCTC Tour Package: रेलवे दे रहा बंपर ऑफर, मात्र 37 हजार में करें राजस्थान के कई खूबसूरत शहरों की सैर

IRCTC Tour Package: रेलवे दे रहा बंपर ऑफर, मात्र 37 हजार में करें राजस्थान के कई खूबसूरत शहरों की सैर

Published Date:

IRCTC Tour Package: सन 2022 खत्म होने आया है और न्यू ईयर पर लोग बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए IRCTC एक लाजवाब ऑफर लेकर आई है. इस पैकेज के साथ आप राजस्थान के कई खूबसूरत शहर घूम सकते हैं. अगर आप भी अपना न्यू ईयर अच्छा करना चाहते हैं तो आप राजस्थान के पैकेट को जरूर देखें. इस पैकेज के साथ आप जयपुर पुष्कर उदयपुर जोधपुर जूनागढ़ करणपुर बीकानेर और जैसलमेर की सैर कर सकते हैं. IRCTC के अनुसार इस पैकेज की शुरुआत भोपाल से की जाएगी.

24 जनवरी से शुरू होने वाला है राजस्थान का यह टूर

Rajasthan

IRCTC अपने इस टूर पैकेज को 24 जनवरी 2023 से शुरू करेगा. आपको बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल रखा है. इस पैकेज में आपको नौ रातों और 10 दिन के लिए सेर करवाई जाएगी. इस पैकेज के साथ आप राजस्थान की कई फेमस जगह का आनंद ले सकते हैं. राजस्थान की खूबसूरती देखने के लिए यह बेस्ट पैकेज है.

IRCTC Tour Package में क्या है खास?

इस पैकेज का नाम Royal Rajasthan Ex Bhopal रखा गया है और यह राजस्थान के जयपुर पुष्कर उदयपुर जोधपुर करणपुर जूनागढ़ बीकानेर और जैसलमेर का टूर करवाएगी. इस पैकेज के दौरान आप इन सभी शहरों में जमकर मजे कर सकते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. अगर इस न्यू ईयर आप भी कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं


आपको बता दें कि यह पैकेज 10 दिन और नौ रातों का होगा और इसमें यात्रियों को डीलक्स क्लास में सेर करवाई जाएगी. पैकेज के तहत आपको ब्रेकफास्ट डिनर भी दिया जाएगा. इस टूर के दौरान यात्रियों को विमान से भी यात्रा करवाई जाएगी. टूर पैकेज के अनुसार यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट से 24 जनवरी को शाम 5:20 रवाना कर दिया जाएगा.

अगर आप अकेले सफर करते हैं तो 57,100 रुपए चुकाने होंगे. अगर दो लोग पैकेज लेते हैं तो 39,900 प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. अगर तीन लोग सफर करते हैं तो 35500 रुपए चुकाने होंगे. इस पैकेज के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी

ये भी पढ़ें- Bridal Mehndi Designs 2022: आपके परिवार में भी होने वाली है शादी तो देखिए मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन, देखते रह जाएंगे सारे मेहमान

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...