Home लाइफस्टाइल Jaggery Tea Recipe: आपके हाथ से भी फट जाती है गुड़ वाली...

Jaggery Tea Recipe: आपके हाथ से भी फट जाती है गुड़ वाली चाय, ये रही गजब की टिप्स नहीं बिगड़ेगा चाय का स्वाद

Tea Recipe
source: pexels

Jaggery Tea Recipe: हमारे देश में चाय हर कोई पीता है। सर्दी के मौसम में तो हम दिन में दो या तीन बार भी चाय मिल जाए तो और भी ज्यादा कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता है। हर किसी का अलग –अलग चाय का टेस्ट होता है। कोई मसाला चाय पीता है तो कई इलाइची वाली चाय पीता है। इन सब फ्लेवर्स के अलावा एक चाय और है जिसे आमतौर पर लोग ​सर्दियों के दौरान बनाकर पीना बेहद ही पसंद करते हैं और वह है गुड़ वाली चाय लेकिन इसे बनाने की एक विधि होती है नहीं तो ये फट जाती है। जानेंगे बनाने का सही तरीका। लेकिन पहले जानतें है इसे पीने के फायदे के बारे में।

कैसे बनाएं गुड़ की चाय

गुड़ की चाय बनाने के लिए एक पैन में डेढ़ कप पानी लें, इसमें क्रश की हुई अदरक और इलाइची डालें और उबाल आने दें।

इसमें चायपत्ती डालें और इसे पकने दें, कुछ सेकेंड बाद इसमें स्वादानुसार गुड़ डालें और चम्मच से इसे मिलाएं ताकि यह पूरी तरह से घुल जाए।

सभी चीजों को अच्छी तरह पकने के बाद गैस की आंच कम करें और इसमें तेज गर्म या उबला हुआ दूध डालें।

बस हल्का से उबाल आते ही आंच बंद कर दें. चाय को छानकर इसका मजा लें.

इन टिप्स को फॉलो करें

1. गुड़ की चाय में हमेशा गर्म दूध ही डालें, ठंडे दूध का इस्तेमाल न करें.

2. चाय में दूध डालने के ​बाद चाय को ज्यादा न पकाएं वरना यह फट जाएगी.

तो अब जब भी आप गुड़ की चाय बनाएं तो इन टिप्स को फॉलो करें और सर्दी के मौसम में इसका मजा लें.

गुड़ की चाय पीने के फायदे

सर्दी में हम में से काफी लोग गुड़ खाना पसंद करते हैं. गुड़ की तासीर गर्म होती है जो आपको अंदर गरम रखने के साथ सर्दी जुकाम को दूर करने में भी मदद करता है. गुड़ में पाए जाने वाले मिनरल्स फास्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, सेलेनियम, पोटेशियम हैं और एंटीऑक्सिडेंट से भरे हुए हैं, जो आपके इम्युन सिस्टम को मजबूत करते हैं. यह पाचन में भी सुधार करता है। इसलिए सर्दी में गुड़ की चाय पीना फायदामंद माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Peas Paratha Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं गरमा गरम मटर के पराठे, याद रखेंगे लोग स्वाद