Kitchen Tips : बाजार जैसा जमेगा गाढ़ा दही जमाने के लिए दूध में डाल दें ये 2 चीजें, नोट करें पूरी प्रोसेस

 
Kitchen Tips : बाजार जैसा जमेगा गाढ़ा दही जमाने के लिए दूध में डाल दें ये 2 चीजें, नोट करें पूरी प्रोसेस

Kitchen Tips : गर्मी के दिनों में दही खाना बहुत ही लाभकारी होता है। दही खाने से हमारे शरीर को ठंडक मिलती है। अक्सर कई घरों में दही जमाया जाता है। लेकिन यह बाजार जैसा गाढ़ा नहीं जमता और पानी छोड़ देता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं परफेक्ट दही जमाने का तरीका कि कैसे आप आधे लीटर दूध से आइसक्रीम जैसा गाढ़ा दही जमा सकते हैं। 

दही जमाने की पूरी प्रोसेस
मार्केट जैसा गाढ़ा दही जमाने के लिए सबसे पहले एक पतीले में फुल क्रीम दूध ले लें। अब इसमें आधा चम्मच कॉर्नफ्लोर और एक चम्मच मिल्क पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।याद रखें कि इसमें कोई लम्स ना पड़े हो। अब इस दूध को गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। जब इसमें अच्छे से एक उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें। आप देखेंगे कि आम दूध की तुलना में यह दूध थोड़ा ज्यादा गाढ़ा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Kitchen Tips : बाजार जैसा जमेगा गाढ़ा दही जमाने के लिए दूध में डाल दें ये 2 चीजें, नोट करें पूरी प्रोसेस
Hydrating Foods

- अब दूध को रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए रख दीजिए और जब दूध हल्का गुनगुना हो तो एक कटोरी में जामन के लिए दही निकाले उसमें थोड़ा सा पानी मिक्स कर लें। इसे दूध में डालें और अच्छे से चला लें। 

- तैयार दही के मिश्रण को एक बर्तन में डालें और इससे किसी गर्म जगह पर 4 से 5 घंटे के लिए रख दें।

- 4 से 5 घंटे बाद दही को फ्रिज में रख दीजिए और जब आपको जरूरत पड़े इस दही का इस्तेमाल आप करें। आप देखेंगे कि आपका दही बाजार जैसा एकदम गाढ़ा जमा होगा और इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब होगा। तो अगली बार इस तरह से दही जमाइए और इससे रायते से लेकर लस्सी और कढ़ी तक बनाएं।

इसके लिए आपको ये चीजें चाहिए

आधा लीटर फुल क्रीम दूध 
एक चम्मच मिल्क पाउडर 
आधा चम्मच कॉर्न फ्लोर
दो चम्मच जामन के लिए दही

ये भी पढ़े: Peanut Makhana Chaat: वजन करना है कम तो नाश्ते में शामिल करें ये स्पेशल चाट रेसिपी

Tags

Share this story