{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Kitchen Tips: आटा गूंथने में अब नहीं होगी माथापच्ची, ये टिप्स फॉलो कर गुब्बारे जैसी फूलेंगी रोटियां

 

Kitchen Tips: रोटी की बात की जाए तो यह तो लगभग हर दिन हर घरों में बनाई जाती है जिसके दौरान कई बार रोटी अच्छी तरह से नहीं बन पाती है कभी मोटी तो कभी पतली रोटी बनती जिसमे भी कभी रोटी फूलती और कभी नही फूलती या फिर कभी रोटी नरम निकलते हैं तो कभी सख्त तो आज मैं आप लोगों के लिए आटा गुथने से लेकर रोटी पकाने से संबंधित कुछ टिप्स शेयर करने जा रहा हुँ जिसे फॉलो करके आटा गुथना एवं रोटी पकाना आसान हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

आटा गुथने का बर्तन

Image credit: Pixabay

जब भी आपको आटा 2 से 3 मिनट के लिए गुथना हो तो ऐसे में किसी गोलाकार बर्तन का इस्तेमाल करे जबकि आटा को रोटी के लिए यदि देर तक गुथना हो तो ऐसे मे हमें परात का इस्तेमाल करना चाहिए जिसकी सतह सपाट होती है।

पानी का इस्तेमाल

पानी का सही इस्तेमाल ना होने के कारण ही अक्सर आटा ना चाहते हुए भी टाइट या फिर कभी चिपचिपा और पतली हो जाती है जिसके वजह से रोटी तवे पर चिपकने लगती है और अच्छी तरह से फूल भी नहीं पाती पर यदि हम आटा गुथने के समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें तो गुनगुने पानी से गुथे गए आटे की रोटियां मुलायम भी होती और पूरी तरह से फूलती भी है।

तेल का इस्तेमाल करे या नही

जेबी 8th पूछने के दौरान आपके आटा बर्तन पर लगातार चिपकने लगती है तो आप इन में सूखे आटा के इस्तेमाल के बजाय चाहे तो तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जरूरत से ज्यादा सूखे आटे के इस्तेमाल से गूथे हुए आटे से प्लेन रोटी नहीं बन पाती है।

ऑटो गुथने का समय

यदि आप चाहते हैं कि आपकी रोटी मुलायम और फूली हुई बने तो इसके लिए हमें आटा को कम से कम 10 मिनट तक गुथना चाहिए फिर इससे बनने वाली रोटी की रंगत और स्वाद भी बहुत बेहतर होगी साथ ही रोटी बेलने में भी दिक्कत नहीं बल्कि आसान होगा।

ये भी पढ़ें: Upma Recipe: ब्रेड उपमा के साथ करें दिन की शुरुआत, स्वाद में भी लाजवाब, झट से जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी