Gold Ring: सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

 
<strong>Gold Ring:</strong> सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

Latest Gold Ring:  आजकल हर महिला को सोने की अंगूठी बहुत पसंद होती है। भारतीय महिलाओं के लिए सोने की अंगूठी का बहुत महत्व है। लेकिन हर महिला के मन में यह शंका होती है कि कौन सी डिजाइन की सोने की अंगूठी पहनी जाए या क्यों पहनी जाए, इस डिजाइन को लेकर उनके मन में हमेशा चिंता बनी रहती है।

गोल कार के डिजाइन

<strong>Gold Ring:</strong> सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

गोल कार के डिजाइन में बनी सोने की अंगूठी का यह डिजाइन बहुत ही कमाल का लगता है। इस गोल्ड रिंग डिजाइनको आप 5 ग्राम में बनवा सकते हैं। अलग-अलग फैशन के मामले में ये नए डिजाइन की रिंग्स बहुत ही कमाल की लग रही हैं, आप सिर्फ 5 ग्राम में ऐसी रिंग डिजाइन बनवा सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

लाइटवेट गोल्ड रिंग  Latest Gold Ring 

<strong>Gold Ring:</strong> सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत है मोर की डिजाइन की हुई अंगूठियों की बात करें तो इनसे बेहतरीन डिजाइन आपको कहीं नहीं मिलेगी। डिजाइन वाली इन रिंग्स को आप 4 से 5 ग्राम में बना सकते हैं। अगर आप लाइन गोल्ड रिंग का डिजाइन देखना चाहते हैं तो आप इन रिंग्स को जीतते हुए देख सकते हैं और अपनी मनपसंद डिजाइन बना सकते हैं।

<strong>Gold Ring:</strong> सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

ये डिजाइन की भी आज कल ज्यादा डिमांड है। इसे आप पार्टी में कैरी कर सकते हैं।

आज का सोने का भाव

Gold Price Update: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट्स में आजकल लगातार गिरावट जारी है.हालांकि आज सोने-चांदी के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,230 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,290 रुपए प्रति दस ग्राम है

ये भी पढ़ें- Gold Chain Design:गोल्ड चेन के इन डिजाइन से लगेंगे आप स्टाइलिश, देंगी बेहतरीन लुक

Tags

Share this story