comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलGold Ring: सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

Gold Ring: सोने की रिंग की इन नई डिजाइन्स ने मार्केट में मचाई धूम, पहनते ही लगेगा शानदार लुक 

Published Date:

Latest Gold Ring:  आजकल हर महिला को सोने की अंगूठी बहुत पसंद होती है। भारतीय महिलाओं के लिए सोने की अंगूठी का बहुत महत्व है। लेकिन हर महिला के मन में यह शंका होती है कि कौन सी डिजाइन की सोने की अंगूठी पहनी जाए या क्यों पहनी जाए, इस डिजाइन को लेकर उनके मन में हमेशा चिंता बनी रहती है।

गोल कार के डिजाइन

Gold ring design

गोल कार के डिजाइन में बनी सोने की अंगूठी का यह डिजाइन बहुत ही कमाल का लगता है। इस गोल्ड रिंग डिजाइनको आप 5 ग्राम में बनवा सकते हैं। अलग-अलग फैशन के मामले में ये नए डिजाइन की रिंग्स बहुत ही कमाल की लग रही हैं, आप सिर्फ 5 ग्राम में ऐसी रिंग डिजाइन बनवा सकती हैं।

लाइटवेट गोल्ड रिंग  Latest Gold Ring 

gold rings design

यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत है मोर की डिजाइन की हुई अंगूठियों की बात करें तो इनसे बेहतरीन डिजाइन आपको कहीं नहीं मिलेगी। डिजाइन वाली इन रिंग्स को आप 4 से 5 ग्राम में बना सकते हैं। अगर आप लाइन गोल्ड रिंग का डिजाइन देखना चाहते हैं तो आप इन रिंग्स को जीतते हुए देख सकते हैं और अपनी मनपसंद डिजाइन बना सकते हैं।

Love Ring Design

ये डिजाइन की भी आज कल ज्यादा डिमांड है। इसे आप पार्टी में कैरी कर सकते हैं।

आज का सोने का भाव

Gold Price Update: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट्स में आजकल लगातार गिरावट जारी है.हालांकि आज सोने-चांदी के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,230 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,290 रुपए प्रति दस ग्राम है

ये भी पढ़ें- Gold Chain Design:गोल्ड चेन के इन डिजाइन से लगेंगे आप स्टाइलिश, देंगी बेहतरीन लुक

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...