Tips For Women: जानें अपना परफेक्ट Bra Size नापने का आसान तरीका, बड़े काम की हैं ये टिप्स, बाजार से सही ब्रा खरीदने में होगी आसानी

 
Tips For Women: जानें अपना परफेक्ट Bra Size नापने का आसान तरीका, बड़े काम की हैं ये टिप्स, बाजार से सही ब्रा खरीदने में होगी आसानी

Tips For Women:  आपको जानकर हैरानी होगी कि आधी से ज्यादा आबादी की महिलाएं गलत साइज की ब्रा (Bra Size) पहनती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि बहुत सी महिलाओं को अपने सही साइज की ब्रा खरीदनी नहीं आती और वे अपना सही माप नहीं कर पातीं।  बाजार में या किसी दुकान से खरीदने पर वे अन्य कपड़ों की तरह उसे पहनकर नहीं देख पातीं और जब बात ऑनलाइन की आती है तो कई महिलाएं सिर्फ यह सोचकर गलत साइज की ब्रा रख लेती हैं कि अब इसे वापस भेजने की झंझट कौन उठाए. इस कारण महिलाओं को अक्सर अनकम्फर्टेबल और असहज होकर रहना पड़ता है. अगर आप भी इस समस्या से गुजर रही हैं तो ये टिप्स आपके लिए ही हैं.

ब्रा साइज नापने का सही तरीका

सबसे पहले आपको अपने बैंड साइज को नापना होगा

 बैंड साइज यानि आपके बस्ट का निचला भाग जहां ब्रा का बैंड होता है

 इंच टेप से बैंड साइज नापकर लिख लीजिए

 अब बस्ट साइज (Bust Size) यानि ब्रेस्ट के सबसे गोलाकार भाग को मापिए

 बैंड का साइज ही आपकी ब्रा का साइज होगा और गोलाकार भाग से आपका कप साइज पता लगेगा

WhatsApp Group Join Now

 कप साइज पता करने के लिए बैंड साइज को बस्ट साइज से घटा लीजिए. जैसे अगर बैंड साइज 36 है और ब्रा साइज 39 तो 39-36= 3 इंच. 3 यानी C. आपका ब्रा साइज 36C होगा।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: रसोई में रखें ये 4 चीजें हैं आपके झड़ते बालों का इलाज, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Tags

Share this story