Lemon Pickle Recipe: मिनटों में तैयार हो जाएगा नींबू का आचार! सीखें आसान रेसिपी

 
Lemon Pickle Recipe: मिनटों में तैयार हो जाएगा नींबू का आचार! सीखें आसान रेसिपी

Lemon Pickle Recipe: सर्दियों में सुबह नाश्ते में पराठे और अचार का मजा ही कुछ और है।   किसी के लिए ये एक स्वादिष्ट तो किसी के लिए आम पसंदों में से एक होगा। अचार के साथ दाल-चावल, पराठा या रोटी आदि खाना मजेदार होता है। ज्यादातर लोग गर्मियों में आचार बनाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो सर्दियों में आचार डालना पसंद करते हैं। बाजार की तुलना में घर का बना आचार बेहद स्वादिष्ट होता है। आज हम आपके लिए नींबू का आचार बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं जिसे आप सर्दी के मौसम में भी अपना सकते हैं। आइए नींबू का अचार बनाने की विधि बताते हैं।

नीबू का अचार बनाने की सामाग्री

  • 500 ग्राम नींबू
  • एक टी स्पून हींग
  • एक कप साबुत लाल मिर्च
  • एक चम्मच सरसों का तेल
  • एक टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

नीबू का अचार बनाने की विधि

  • नीबूं का अचार बनाने के लिए 500 ग्राम नींबू को पहले धो लें।
  • इसके बाद नींबू को सुखाने के लिए रख दें।
  • पानी सुखने के बाद नीबूं को सिलबट्टे पर रगड़ें।
  • इसके बाद सभी नींबू के 2 या 4 भाग कर लें।
  • बीच में काटकर आप नींबू को चार भागों में बांट सकते हैं।
  • ऐसा करने के बाद एक बड़ा बाउल लें और उसमें 2 या 4 भागों में कटे नींबू को डालें।
  •  इसके बाद 1 कप साबुत लाल मिर्च, एक टी स्पून हींग, एक चम्मच सरसों का तेल, एक टी स्पून काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला दें। अब इसे कुछ दिनों तक धूप में रखकर सूखाएं।
  •  आप चाहें तो कांच की डिब्बी में नींबू को सिर्फ रखकर भी पका सकते हैं। इस तरह से नींबू का आचार तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story