Lightweight Necklace: नहीं है पसंद हैवी वेट ज्वेलरी पहनना तो देखिए लाइटवेट नेकलेस की यूनीक डिजाइन, देंगे शानदार लुक

 
Lightweight Necklace: नहीं है पसंद हैवी वेट ज्वेलरी पहनना तो देखिए लाइटवेट नेकलेस की यूनीक डिजाइन, देंगे शानदार लुक

Lightweight Necklace :  हम अक्सर अपने लिए ज्वेलरी और नेकलेस ढूंढते हैं, जिन्हें हम आसानी से कैरी कर सकें। साथ ही यह देखने में काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगता है। आजकल बाजार में आपको कई तरह की लाइटवेट ज्वेलरी मिल सकती हैं,जिन्हें आप अपने वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट में पहन सकती हैं। आइए, आज हम आपको हल्के वजनके नेकलेस के कुछ अनोखे और खूबसूरत डिजाइन दिखाएंगे जो पहनने पर आपको शानदार लुक देंगे।

पुष्प डिजाइन हार

फ्लोरल ज्वैलरी की बात ही कुछ और है। इस तरह की ज्वैलरी पहनने से लुक में निखार आता है। यह नेकलेस डिजाइन बहुत ही सिंपल और क्यूट लगता है। फ्लोरल  (floral ) डिजाइन के नेकलेस को आप जींस टॉप से ​​लेकर सलवार सूट तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इन नेकलेस डिजाइन की काफी वैरायटी मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

पत्ती डिजाइन हार

इन दिनों लीफ डिजाइन का चलन है। बाजार में आपको लीफ डिजाइन में पायल से लेकर झुमके तक आसानी से मिल जाएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन  (offline ) आसानी से खरीद सकते हैं। इस तरह का नेकलेस आपको बाजार में 300 से 600 रुपये में आसानी से मिल जाता है। इन्हें आप घर पर भी रोज पहन सकती हैं।

कुंदन डिजाइन हार

कुंदन के गहने अलग हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी गर्दन  (Neck ) सबसे अच्छी दिखे और आपको ज्यादा मेहनत न करनी पड़े, तो आपको कुंदन डिजाइन का हार पहनना चाहिए। यकीन मानिए यह नेकलेस डिजाइन ( Design ) दिखने में जितना खूबसूरत है पहनने में भी उतना ही खूबसूरत है।

बटरफ्लाई डिजाइन नेकलेस

बटरफ्लाई डिजाइन दिखने में बेहद सिंपल है। शायद ही आपने इससे ज्यादा लोगों को इसे पहने हुए देखा हो। कई बार यह डिजाइन  (Design ) आपको बाजार में आसानी से नहीं भी मिलेगा। आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से कलर का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही लुक को निखारने के लिए आपको मैचिंग ( matching ) ईयरिंग्स भी पहनने चाहिए। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

आज के ताजा भाव

Gold Price Update: सोने और चांदी के भाव में रोजाना उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। वहीं आज यानि 30 दिसंबर को सोने के रेट में उछाल देखने को मिला है, जबकि चांदी का रेट अपने पुराने रेट पर टिका हुआ है।

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट आज ऊपर जाने से 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,150 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 54,710 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये एक किलो लेने के लिए आपको 72,300 रुपए देने होंगे।

Tags

Share this story