Lizard In Home: आपके घर में छिपकली तो जानें ले ये बातें, कांप उठेगी आपकी रूह

 
Lizard In Home: आपके घर में छिपकली तो जानें ले ये बातें, कांप उठेगी आपकी रूह

Lizard In Home: घर में अगर अचानक से छिपकली दिख जाए, तो लोग डर के इधर-उधर भाग जाते हैं या फिर उसे भगा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं घर में इस जीव का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ। दरअसल, घर में छिपकली का दिखना धनलाभ के संकेत देता है लेकिन अगर ये घर के पूजा घर में दिखाई दे तो ही धनलाभ के संकेत देता है। आइए जानते हैं छिपकली का घर में आने के संकेत क्या होते हैं।   

वास्तुशास्त्र के अनुसार छिपकली का शरीर पर गिरना शुभ और अशुभ दोनों तरह का संकेत देता है। शास्त्रों के मुताबिक स्त्री के बाएं अंग और पुरुष के दाहिने अंग पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है।

नए घर में गृह प्रवेश हो तो ये संकेत

Lizard In Home: आपके घर में छिपकली तो जानें ले ये बातें, कांप उठेगी आपकी रूह
Image Credits: Pixabay

वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि आप किसी नए घर में जा रहे हों या गृह प्रवेश के दौरान आपको छिपकली दिखे तो यह किसी पितर के आगमन को दर्शाता है। शास्त्रों के मुताबिक छिपकली के रूप में दिखते हैं और अपना आशीर्वाद देने आते हैं। हालांकि अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हों और आपको मरी हुई छिपकली दिखे तो यह अशुभ संकेत है। इससे घर के स्वामी को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

WhatsApp Group Join Now

घर के मंदिर में दिखे तो होता है शुभ

शास्त्रों के मुताबिक छिपकली को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर के मंदिर में छिपकली दिखे तो यह शुभ संकेत है। यह इस बात की ओर संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। घर के मंदिर में छिपकली के दिखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

सपने में दिखें तो होता है शुभ

यदि आप सपने में खुद को छिपकली पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखें और छिपकली डर के दूर भागती नजर आए तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपको बहुत ही जल्द कोई शुभ समाचार मिलेगा और आपको धन प्राप्त होगा।

छिपकलियां आपस में लड़ते हुए दिखे तो

यदि घर में दो छिपकलियां आपस में लड़ते हुए नजर आए तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक छिपकलियों का आपस में लड़ना घर के सदस्यों के बीच असामंजस्य दिखाता है। इससे घर में बिना किसी कारण लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही इस बात का भी संकेत देता है कि आपका अपने रिश्तेदारों या मित्रों के साथ मतभेद हो सकता है।

ये भी पढ़े: चूहों ने मचा रखा है घर में आतंक? इन घरेलू उपायों से दुम दबाकर न भाग जाएं तो कहना

Tags

Share this story