Dahi Paneer Recipe: घरवाले कर रहे हैं डिमांड तो आज बनाएं पनीर की ये नई डिश

 
Dahi Paneer Recipe: घरवाले कर रहे हैं डिमांड तो आज बनाएं पनीर की ये नई डिश

दही के आलू तो आपने खाएं ही होंगे लेकिन आज बनाएं दही पनीर की रेसिपी। चूंकि वीकेंड आ रहा है, आप भी फ्री होंगे और घरवाले भी। ऐसे में घरवालों की डिमांड कुछ नया और स्पेशल बनाने की आ सकती है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड पर कुछ लाजवाब खाने के बारें में सोच रही हैं तो आप दही के पनीर की सब्जी बना सकती हैं। अगर आप पनीर की सब्जी की अलग अलग वैराइटी ट्राए करना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपको नया स्वाद देने में मदद करेगी। अगर आप पहली बार दही पनीर की रेसिपी बना रही हैं तो ये विधि आपके लिए परफेक्ट रहेगी। आप इसे लंच या डिनर किसी में भी ट्राए कर सकती हैं।

Dahi Paneer Recipe बनाने के लिए सामग्री

पनीर – 200 ग्राम
दूध – 1 कप
दही – 1/2 कप
खसखस – 1/2 कप
काजू – 8-10
बादाम – 8-10
जीरा – 1 टी स्पून
टमाटर – 1
तेजपत्ता – 1
लाल मिर्च खड़ी – 1
हरी मिर्च – 2
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
चीनी – 1/2 टी स्पून
तेल – जरूरत के अनुसार
नमक – स्वादानुसार

WhatsApp Group Join Now

Dahi Paneer Recipe बनाने की विधि

दही पनीर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके चौकोर टुकड़े काटकर अलग रख दें। इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च और काजू बादाम के भी बारीक टुकड़े कर लें। अब एक कड़ाही में काजू, बादाम डालकर उन्हें ड्राई रोस्ट करें। इसके बाद कड़ाही में खसखस डालकर उसे भी थोड़ा भून लें जिससे उसकी नमी निकल जाए। अब मिक्सर के जार में खसखस, बादाम, काजू, हरी मिर्च और टमाटर डालकर इन सभी का पेस्ट तैयार कर लें।

अब एक बर्तन में दूध डालकर उसे गर्म करने के लिए रख दें। जब दूध गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ी सी चीनी डालकर पनीर के टुकड़े भिगोकर रख दें। जब तक पनीर भिगोया हुआ है, उस बीच एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, खड़ी लाल मिर्च, तेजपत्ता डालकर कुछ देर तक भूनें। इसके बाद इसमें तैयार किया पेस्ट डालकर मिलाएं। ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर करछी से मिक्स कर दें।

अब ग्रेवी को तब तक पकाते रहें जब तक कि ये तेल ना छोड़ दे। ऐसा होने में लगभग 10 मिनट का वक्त लग सकता है। इसके बाद ग्रेवी में दूध और दही दोनों एक साथ डालकर मिक्स करें। पनीर को ग्रेवी के साथ अच्छी तरह से मिलाते हुए मिक्स करें। अब जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा नमक और चीनी और मिला सकते हैं। सब्जी को कुछ मिनटों तक ढककर पकाएं। उसके बाद गैस बंद कर दें। डिनर के लिए आपकी स्वादिष्ट Dahi Paneer Recipe बनकर तैयार हो चुकी है। इसे पराठे या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Oral Health: झट से खत्म होगी दांतों की सड़न, इन घरेलू उपायों से दर्द और कैविटी को करें छूमंतर

Tags

Share this story