Mahashivratri 2022: भगवान भोले को बेहद प्रिय है भांग, इस तरीके से तैयार करके चढ़ाएं प्रसाद, होगी हर कामना की पूर्ति...

 
Mahashivratri 2022: भगवान भोले को बेहद प्रिय है भांग, इस तरीके से तैयार करके चढ़ाएं प्रसाद, होगी हर कामना की पूर्ति...

Mahashivratri 2022: हर साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल भी 1 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार शिव भक्तों के चेहरे पर रौनक लेकर आया है. समस्त शिव भक्त महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुट जाते हैं. भगवान शिव के पूजन से लेकर भोग तक विशेष व्यवस्था की जाती है.

महाशिवरात्रि के दिन भांग भी मुख्य रूप से शिवजी के भोग में सम्मलित की जाती है. क्योंकि माना जाता है कि भगवान शिवजी को भांग का बेहद शौक है. प्रसाद के रूप में महाशिवरात्रि के दिन भांग भक्तों में भी विशेष ताैर पर वितरित की जाती है. बाजारों में भी भांग बांटी जाती है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- पंचामृत में मौजूद हैं कई सारे चमत्कारी गुण, इस तरह से बनाकर लगाएं भोलेनाथ को भोग

घर पर भी भगवान भोलेनाथ की भांग का प्रसाद तैयार कर सकते हैं. शिवरात्रि पर बनने वाली भांग में कुछ खास खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है। वे आवश्यक सामग्री इस प्रकार हैं -

  1. दूध 1 लीटर,
  2. चीनी
  3. सौंफ
  4. खसखस
  5. खरबूजे का बीज
  6. इलायची पाउडर
  7. भांग की गोलियां
  8. बादाम
  9. गिरी
  10. गुलाब की पत्तियां
https://www.youtube.com/watch?v=_wxqVUzONOE
Mahashivratri 2022

यहां पढ़िए...भांग बनाने की विधि

  1. सर्वप्रथम भांग बनाने के लिए चीनी और पानी को एक साथ मिला लें.
  2. लगभग 2 घंटे में चीनी पूरी तरह पानी में घुल जाएगी.
  3. इसके बाद एक अलग बर्तन में भांग के साथ अन्य समस्त सामग्री मिला लें.
  4. पानी डालकर सबको भिगो दें और मिक्स कर लें.
  5. इसके बाद इस पेस्ट को किसी मलमल के कपड़े में बांधकर छान लें.
  6. जब यह अच्छी तरह से छन जाएं तब इसमें बचा दूध, चीनी पानी मिक्स वाला पानी, इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  7. अब इस मिक्सचर को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
  8. अब इसे सर्व करते समय बादाम या केसर डालकर सर्व कर सकते हैं.

इस प्रकार, आप महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भांग तैयार करके भगवान शिव की कृपा पा सकते हैं.

Tags

Share this story