Mahashivratri 2022: पंचामृत में मौजूद हैं कई सारे चमत्कारी गुण, इस तरह से बनाकर लगाएं भोलेनाथ को भोग...

 
Mahashivratri 2022: पंचामृत में मौजूद हैं कई सारे चमत्कारी गुण, इस तरह से बनाकर लगाएं भोलेनाथ को भोग...

Mahashivratri 2022: सत्यनारायण की कथा हो या महाशिवरात्रि का त्योहार, पंचामृत का प्रसाद में विशेष महत्व होता है. धार्मिक रूप से गुणकारी होने के साथ ही पंचामृत सेहत के लिए भी लाभदायक है.

पंचामृत यानि पांच अमृत युक्त पदार्थों का मिश्रण. पंचामृत जिन विशेष और मुख्य पदार्थों से बनाया जाता है, वे सेहत पर चमत्कारी प्रभाव डालते हैं. महाशिवरात्रि पर पंचामृत का प्रसाद विशेष रूप से चढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़े:- नवग्रहों को मिलेगी शांति, महाशिवरात्रि पर करें इस कवच का पाठ

विशेष शिव पूजाओं में पंचामृत अभिषेक भी किया जाता है. पूजन का प्रसाद पंचामृत के बिना अधूरा माना जाता है. पंचामृत को जिन पांच चीजों से बनाया जाता है, वे पांच पदार्थों के नाम इस प्रकार हैं -

  1. दही
  2. दूध
  3. शहद
  4. घी
  5. तुलसी के पत्ते

यह समस्त चीजें शुद्ध होनी चाहिए. पंचामृत में इन पांचों का अपना अपना विशेष महत्व होता है. जोकि शरीर के लिए विभिन्न रूप से लाभकारी साबित होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि शहद के स्थान पर अधिकतर शक्कर का प्रयोग भी कर लेते हैं. लेकिन तुलसी के पत्तों के बिना पंचामृत अधूरा रहता है.

Tags

Share this story