Potato Snacks: 20 रुपये के आलू से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स,  व्रत में भी बनेंगा मजेदार जायका,  जानें बनाने का आसान तरीका

 
Potato Snacks: 20 रुपये के आलू से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स,  व्रत में भी बनेंगा मजेदार जायका,  जानें बनाने का आसान तरीका

Potato Snacks:  सावन का महीना चल रहा है कई लोगों के व्रत होते हैं।  अक्सर लोग गरमा-गरम चाय के साथ कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं। लेकिन मौसम बदलते देर नहीं लगती लेकिन किचन में अच्छी डिश बनाने में टाइम लगता है। इसलिए कुछ लोगों को शाम की चाय के साथ कुछ ना कुछ डिफरेंट खाना पसंद करते हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कैसे आप आलू से कई तरह के स्नैक्स तैयार कर सकते हैं आइए जानते हैं।

आलू के फ्रेंच फ्राइज

सामग्री

5- बड़े आलू 

फ्राई करने के लिए- तेल

स्वादानुसार- नमक 

बनाने का तरीका

फ्रेंच फ्राइज बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर पतला-पतला काट लें।

फिर आलू को गर्म पानी में भिगोकर रख दें और टॉवल से साफ कर लें। (3 लाजवाब आलू करी रेसिपीज)

अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और जब तेल गर्म हो जाए तो आप इसमें आलू डाल दें।

WhatsApp Group Join Now

जब ये क्रिस्पी हो जाए तो आप इसे एक बाउल में निकाल लें।

फिर उसमें नमक डालें और टमेटो कैचप के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें: Health Tips: दूध और अजवाइन से स्वास्थ्य को होते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए सेवन करने का तरीका

Tags

Share this story