Masala Bread Recipe: घर में बची हुई ब्रेड से बनाएं मसाला ब्रेड, मॉनसून सीजन में खाकर आ जाएगा मजा

 
Masala Bread Recipe: घर में बची हुई ब्रेड से बनाएं मसाला ब्रेड, मॉनसून सीजन में खाकर आ जाएगा मजा

Masala Bread Recipe: मानसून में हर किसी के घर में कुछ ना कुछ अच्छा अच्छा खाने के लिए बनता है। अगर आप पकौड़े और समोसे खाकर बोर हो गए हैं तो हम एक नई डिश आपके लिए लेकर आए हैं।  मसाला ब्रेड एक स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे आप 15 मिनट से भी कम समय में तैयार कर सकते हैं। ब्रेड के साथ सब्जियों का मिश्रण, यह स्वादिष्ट रेसिपी हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी। अगर आप अक्सर शाम के समय कुछ स्वादिष्ट खाने की लालसा रखते हैं, तो यह डिश आपके लिए बेस्ट है। इस डिश को आप ब्रेकफास्ट या डिनर में भी बना सकते हैं।

घर पर कुछ बचे हुए ब्रेड स्लाइस हैं?

इस क्लासिक स्नैक को बनाने के लिए बस इनका इस्तेमाल करें। हमने रेसिपी में प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर को शामिल किया है लेकिन आप अपनी पसंद की सब्जियां जैसे गोभी, कॉर्न भी डाल सकते हैं। अगर आप अपनी डिश को चाइनीज ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो पाव भाजी मसाला डालना छोड़ दें और सब्जियों को इसमें भूनें।  मसाला ब्रेड को गर्म चाय, कॉफी या अपनी पसंद के किसी और ड्रिंक के साथ मिलाएं और इसका स्वाद लें। इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

WhatsApp Group Join Now

मसाला ब्रेड बनाने की सामग्री- 
4 स्लाइस ब्रेड स्लाइस
2 बड़े चम्मच मक्खन
1/2 मध्यम प्याज
1/2 टमाटर
1 बड़ा चम्मच पाव भाजी मसाला
2 लौंग लहसुन
1/2 छोटी गाजर
1/2 छोटी शिमला मिर्च (हरी मिर्च)
2 बड़े चम्मच टमॅटो कैचप
आवश्यकता अनुसार नमक

ये भी पढ़ें: Makhana Kheer Recipe: सावन में व्रत में करें मखाना खीर का फलाहार, झट से सीखे रेसिपी

Tags

Share this story