Men's Fashion Tips: अगर दिखना चाहते हैं हैंडसम तो अपनाएं यह कलर कॉन्बिनेशन टिप्स, हर जगह चमकेंगे आप

 
Men's Fashion Tips: अगर दिखना चाहते हैं हैंडसम तो अपनाएं यह कलर कॉन्बिनेशन टिप्स, हर जगह चमकेंगे आप

Men's Fashion Tips: अगर आप भी परफेक्ट देखना चाहते हैं तो आपको महंगे कपड़ों की जरूरत नहीं है अगर आप किसी भी कपड़े को सही से कह रही करके चलते हैं तो वह आपके लुक को निखार देगा. अगर आप किसी पार्टी की शान बनना चाहते हैं और प्रोफेशनल देखना चाहते हैं तो आपको सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी है. कई पुरुषों को कलर कॉन्बिनेशन की समस्या होती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलर कॉन्बिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट कॉन्बिनेशन

फैशन की दुनिया में ब्लैक एंड व्हाइट कलर कॉन्बिनेशन ऑल टाइम फेवरेट माना जाता है. लड़कों के लिए यह परफेक्ट कॉन्बिनेशन है और यह फॉर्मल और कैजुअल दोनों पर चल जाता है. इस कॉन्बिनेशन पर आप ब्लैक कलर के जूते पैर कर सकते हैं.

ब्लैक और लाइट ब्लू

इस कलर कॉन्बिनेशन आप किसी भी ऑकेजन के लिए कर सकते हैं. कि आपके लुक को काफी निखार देगा और आप इसमें प्रोफेशनल भी लगेंगे. आप ब्लैक जींस के साथ डेनिम ब्लू शर्ट कैरी कर सकते हैं और ब्लैक ट्राउजर के साथ हल्के नीले रंग की फॉर्मल शर्ट भी पहन सकते हैं. इस कॉन्बिनेशन के साथ हमेशा ब्लैक जूते ही पहने.

WhatsApp Group Join Now

रेड एंड व्हाइट

अगर आप रेड शर्ट पहन रहे हैं तो इसके साथ ब्लैक या व्हाइट कलर की पेंट काफी अच्छी रहेगी. अगर आप अपने लुक्स को निकालना चाहते हैं तो रेड शर्ट के साथ व्हाइट जींस काफी अच्छी रहेगी. यह कॉन्बिनेशन आपके लुक को काफी निखार देगा.

डार्क ग्रीन एंड व्हाइट

अगर आपके पास ओलिव ग्रीन कलर का पैंट है तो उस पर अन्य किसी कलर की जगह आप सफेद रंग की शर्ट या टीशर्ट ही पहने. यह कलर कॉन्बिनेशन काफी प्रोफेशनल दिखता है. इस कलर कॉन्बिनेशन से आप एकदम हैंडसम बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Winter Destination: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्‍ट है उत्‍तराखंड का ये हिल स्‍टेशन, चले आइये वीकेंड पर दिल हो जाएग खुश

Tags

Share this story