comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलMonsoon Recipe: सूजी और पोहा मिलाकर बनाएं ये टेस्टी वड़ा, चाय के साथ मस्त लगेगा इसका जायका

Monsoon Recipe: सूजी और पोहा मिलाकर बनाएं ये टेस्टी वड़ा, चाय के साथ मस्त लगेगा इसका जायका

Published Date:

Monsoon Recipe: बरसात के मौसम में हर किसी के घर में खाने-पीने की कई तरह की चीजें बनती है। अगर आप भी चाय के साथ कोई चटपटा स्नैक्स तलाश रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है।अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं तो आप सूजी और पोहा से बने वड़े खा सकते हैं। ये स्वाद में लाजवाब लगते हैं। अगर आपको बेटाइम भूख लगती है तो भी आप स्नैक्स के तौर पर इसे बना सकते हैं। यहां आप सीख सकते हैं इसे बनाने की रेसिपी। 

सामग्री

– पोहा
– सूजी
– दही
– बेकिंग सोडा
– धनिया
– राई
– जीरा
– साबुत मिर्च
– हरी मिर्च
– प्याज
– टमाटर 
– दही
– हल्दी
– लाल मिर्च पाउडर
– धनिया पाउडर 
– गरम मसाला 
– नमक 
– सरसों तेल 

कैसे बनाएं

1 सूजी-पोहा वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को कुछ देर के लिए भिगो दें। फिर एक मिक्सर जार में भिगा पोहा, सूजी, दही, बेकिंग सोडा, नमक डालें और अच्छे से ब्लेंड करें। इसे गाढ़ा ही रखना है, लेकिन बस बारीक पेस्ट बनाएं। 

2 अब इस पेस्ट का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लें और वड़ा की तरह इस बनाएं। 

3 इसे अब आपको स्टीम करना है। ढोकला स्टैंड में आप इसे स्टीम कर सकते हैं। 

4कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर इसमें जीरा, राई, साबुत मिर्च डालें और फिर इसमें प्याज और हरी मिर्च ड़ालें। 

5प्याज जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें टमाटर डालें। ये जब नरम हो जाएं तो इसमें सभी मसाले डालें और थोड़ा सा पानी डालें। अच्छे से भूनें फिर इसमें दही डाल दें। 

6 अच्छे से पकाएं और फिर इसमें स्टीम किए हुए वड़े डालें। अब इसे हरा धनिया से गार्निश करें और फिर चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें: Makhana Kheer Recipe: सावन में व्रत में करें मखाना खीर का फलाहार, झट से सीखे रेसिपी

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...