comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलMouni Roy Fashion: मोनी रॉय के इन साड़ी लुक्स का नहीं है कोई तोड़, सारी बॉलीवुड हसीनाएं हैं इनके आगे फेल

Mouni Roy Fashion: मोनी रॉय के इन साड़ी लुक्स का नहीं है कोई तोड़, सारी बॉलीवुड हसीनाएं हैं इनके आगे फेल

Published Date:

Mouni Roy Fashion: मोनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं. मोनी रॉय हर लुक को काफी अच्छे से कैरी करके चलती हैं लेकिन सबसे ज्यादा उनके साड़ी लुक्स सुर्खियां बटोरती हैं. आज हम आपको मोनी रॉय के कुछ ऐसे ही लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी उनके फैन बन जाएंगे. मोनी रॉय के लुक्स को आप भी किसी पार्टी या फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं.

देखें मोनी रॉय के साड़ी लुक्स

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोनी रॉय गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में नज़र आ रही हैं. अगर आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर के साथ शादी में जाएंगी तो शादी में सिर्फ आप ही चमकेंगी. इन तस्वीरों में मोनी रॉय बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

मोनी रॉय ने इन तस्वीरों में वाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने गले में बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ है जिसके अंदर अलग-अलग कलर के स्टोंस लगे हुए हैं. मोनी रॉय का यह रुख अपनाकर आप शादी में चार चांद लगा देंगी.

इन तस्वीरों में मोनी रॉय ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है और साथ ही उन्होंने हाथ में एक प्यारा सा कंगन पहना हुआ है उसके साथ मोनी रॉय ने कान में गोल्डन कलर के बड़े झुमके पहने हुए जो उनके लुक को काफी निखार रहा है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोनी रॉय ने डार्क पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है इसके साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पहना हुआ है इसके साथ मोनी रॉय ने कान में हैवी झुमके पहने हुए हैं जो उनके लुक को काफी निखारा रहा है. मोनी रॉय के लुक को आप रीक्रिएट करके शादी में वाहवाही लूट सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Latkan Designs: स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज के लिए करें लटकन की इन डिज़ाइन को सिलेक्ट, ट्रेंड सेट कर देगा आपका लुक

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...