{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Navratri Recipe: नवरात्र व्रत में खाएं स्वादिष्ट केला और पनीर बॉल्स, नोट करें रेसिपी

 

Navratri Recipe: 26 सितंबर से भक्ति के पर्व नवरात्रि शुरु होने वाले हैं। कई लोगों का व्रत होता है।  व्रत में लोग ज्यादातर फलाहार करने के लिए कुट्टू के आटे की पकौड़ी या आलू की सब्जी का सेवन करते हैं। लेकिन इस नवरात्रि अपने मुंह का जायका बदलने के लिए आप ट्राई करें टेस्टी केला और पनीर बॉल्स। जानते हैं इसकी रेसिपी

बनाने के लिए सामग्री

200 ग्राम पनीर

कद्दूकस किया हुआ

2 कच्चा केला

2 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट

2 चम्मच अदरक का पेस्ट

1 छोटा चम्मच सेंधा नमक

6 चम्मच सिंघारे का आटा

4 टी-स्पून दरदरी पिसी हुई मूंगफली

2 बड़े चम्मच ताज़ा हरा धनियातलने के लिए तेल

इसे बनाने का तरीका

केले को छिलके से धो लें। केले को छिलके सहित माइक्रोवेव में 3 मिनट के लिए रख दें।

बारी-बारी से केले को पानी में उबाल लें।

छीलकर अच्छी तरह मैश कर लें।

सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और छोटे-छोटे गोले बना लें।

गर्म तेल में सुनहरा भूरा होने तक तलें।

चटनी के साथ गरमागरम परोसें

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe - नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी