Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में खाए मखाना चाट, मिलेगी जबर्दस्त एनर्जी, सीखें ये रेसिपी

Makhana Curry

source: wikimedia

Navratri Recipe : नवरात्रि में अगर आप नौ दिनों का व्रत कर रहे हैं, तो आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। आप एक हेल्दी आसान और फाइबर से भरपूर मखाना चाट को ट्राई करें, जिसे नवरात्रि व्रत में भी खाया जा सकता है। यह साधारण चाट रेसिपी उन दिनों के लिए बहुत अच्छी है, जो लोग 9 दिनों नवरात्रि व्रत रख रहे हों। इस हेल्दी स्नैक रेसिपी में आप अपने हिसाब से चीजें एड और स्किप भी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं मखाना चाट

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe – नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी

Exit mobile version