Chaitra Navratri Recipe 2023: नवरात्रि में बनाएं पनीर के पकौड़े, व्रत में मिलेगी एनर्जी, नोट करें रेसिपी

paneer pakodas

Chaitra Navratri Recipe: चेत्र नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की आराधना की जाती है। बहुत से लोग पूरे नौ दिनों का व्रत रहते हैं और केवल फलाहार का ही सेवन करते हैं। आज हम आपको बताते हैं हेल्दी रेसिपी के बारे में। पनीर सेहतमंद होती है। प्रोटीन और कैल्शिय़म से भरपूर पनीर से बने पकौड़े बनाने में भी आसान हैं। तो चलिए जानें कैसे तैयार होंगे पनीर और कुट्टू के आटे के बने पकौड़े।

कुट्टू और पनीर के पकौड़े की सामग्री

कुट्टू के आटे और पनीर के पकौ़ड़े बनाने की विधि

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि व्रत के दौरान खाएं साबूदाने से बने 3 स्वादिष्ट व्यंजन, आसान है रेसिपी

Exit mobile version