Navratri Vrat Recipe: व्रत में बनाएं फलाहारी आलू का पराठा, 5 मिनट में तैयार करने की सीखें रेसिपी

Egg Paratha Recipe

image credit : pixabay

Navratri Vrat Recipe:  नवरात्रि के व्रत में कई लोग साबूदाने की खिचड़ी खाते हैं। एक या दो दिन तो ठीक है पर रोज रोज यहीं खाना बहुत खराब लगता है। इलिए आज हम आपको बता रहे हैं फलाहारी पराठा। आलू को व्रत में खाया जाता है तो आज की इस रेसिपी में आलू को कद्दूकस कर के लिया गया है और पराठा बनाने के लिए इसमें कुट्टू और सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल किया गया है। इस व्रत वाले स्पेशल आलू पराठे की रेसिपी ‘कुकिंग विद रेशु’ नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई थी और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में महज 5 मिनट लगता है. क्योंकि इसको बनाने के लिए ना तो आटे को गूंथना पड़ता है और ना ही आलू को उबालना पड़ता है। चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी.

व्रत आलू पराठा रेसिपी 

ये भी पढ़ें- White Hair: सफेद बाल को करना है काला तो केमिकल नहीं बल्कि नेचुरल ड्राई का करें इस्तेमाल

Exit mobile version